Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ थाना प्रभारी की दिखावें की कार्यवाही

 डोंगरगढ़ थाना प्रभारी की दिखावें की कार्यवाही 


डोंगरगढ़ के रहने वाले बेलगाँव भट्टी के मैंनेजर ऊपर कब होगी कार्यवाही 

बेलगाँव भट्टी के आस पास दारू कोचियो को पकड़ते हैं लेकिन चार पेटी पांच पेटी दारू देने वाले मैंनेजर ऊपर कोई कार्यवाही हैं।बड़ी शर्म की बात हैं।सबसे बड़ी बात यह इतने वर्ष बीत जाने के बाद पुलिस की नजर नहीं पड़ती क्या बात है।




बेलगाँव भट्टी  मैनेजर द्वारा बेलगाँव के प्रमुखों को पैसा दिया  जाता हैं ।इस वजह से गाँव के दलाल लोग चुप  हैं।


छोटे कोचियों का शिकार  ताकि उनसे पैसे के मांग कर सकें 

थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए गरीब  छोटे कोचिये मिलते हैं ।क्योंकि वसुली तीस हजार चालीस हजार  हो सके

दिखावें करने के लिए छोटे कोचियों के ऊपर  कार्यवाही करते हैं।बड़े दारू कोचिया लोंगो के ऊपर कार्यवाही नहीं।


चखना दुकानों पर कार्यवाही की बात करें मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के समय चखना मालिकों को जेल भेजे थे जमानत भी नहीं दे रहे थे।

सवालअब क्यो नहीं हो रहा हैं कार्यवाही

इस वजह से पुलिस के ऊपर आम जनता की विश्वास नहीं।करते।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments