Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ ढ़ारा सरपंच द्वारा अवैध खनन का मामला ईटा भट्टा मालिक की दबंगई

 डोंगरगढ़ ढ़ारा सरपंच द्वारा अवैध खनन का मामला ईटा भट्टा मालिक की दबंगई


 खनन में सबसे अवल आने वाले सरपंच ढ़ारा 

ग्राम ढ़ारा में ईटा भट्टा मालिक के द्वारा ऐसा भी कहा जाता हैं।कोई अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकता।जिसको बताना हैं बताओ जो करना हैं कर लो इस तरह के बात करने वाले ऊपर कोई कार्यवाही नहीं बड़ी दुख की बात हैं।डूब मरना चाहिए अधिकारियों को

मेडिकल वाले के खास रिश्तेदार और धनी आदमी के होने के कारण कार्यवाही नहीं हो रहा हैं।



हकीकत तो यहां हैं जब तक ईटा जब्ती की कार्यवही नहीं होता इनके हौसले बुलंद रहेगा।

ईटा भट्टा के मालिक के द्वारा टेक्स के रूप में लाखो राजस्व के नुकसान ।इससे अधिकारियों को क्या मतलब खुद की जेब भर रहा ।कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कब तक होगा

जंगल छेत्र होने के कारण  सरपँच की गाड़ी प्रेस वाले के नजर में नही आते रेत के मामले हो या मुरुम खनन के मामले हो सबसे ज्यादा सरपंच के द्वारा किया जा रहा हैं।

अधिकारियों का सपोर्ट होने के कारण इस पर कार्यवही नहीं हो रहा हैं।असली वजह यह हैं जंगल छेत्र में घुसकर कार्यवही करने से डरते हैंअधिकारी।सरपँच ढ़ारा के अवैध काम में लगाम लगाने में नाकाम हैं।माईनीग अधिकारी आखिर कार्यवाही करने से कब तक बचें रहते हैं।यह देखने वाली बात हैं।

सरपँच होकर अवैध खनन मानले सबसे ज्यादा कब सो के उठेगें अधिकारी 

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments