Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: *बिजली कटौती से परेशान आम जनता के साथ बोरिया बिस्तर लेकर विधुत विभाग में ही रहने के लिए पहुँचे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता- नवीन अग्रवाल*

 *बिजली कटौती से परेशान आम जनता के साथ बोरिया बिस्तर लेकर विधुत विभाग में ही रहने के लिए पहुँचे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता- नवीन अग्रवाल*


*पूलिस की तगड़ी व्यवस्था के बीच बेरिगेट्स तोड़कर विभाग के अंदर घुसे आम जनता व कार्यकर्ता*


*शहर व ग्रामीण इलाक़ों में बिना किसी उचित कारण के सुबह शाम रात में किसी भी समय घंटों भर के लिए विद्युत सप्लाई बंद कर दिया जाता है - नवीन अग्रवाल*


*मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये का बंदरबाँट कर रहे अधिकारी , बिजली सप्लाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं - नवीन अग्रवाल*


*डोंगरगढ़ क्षेत्र के  किसान पिछले दो सालों से स्थायी कनेक्शनों के लिए भटक रहे है, टारगेट नहीं होने की बातो से किसानों को भटका रहे है - नवीन अग्रवाल*




डोंगरगढ़-शहर व ग्रामीण अंचल में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता व किसान खासे परेशान है। परेशानी को देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी ज़िला महासचिव संत्री बाई लोकेश मलेकर बिदेश सिन्हा युवा सचिव अनिल सिन्हा ज़िला महामंत्री सेख ज़फ़र अली युवा सचिव अमित सिन्हा लोकेश मालेकर,योगेश यादव,हिमांशु सिन्हा,घनश्याम यादव,कामेश वर्मा,मनीष साहू ने कार्यपालन अभियंता (ईई) दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया। नवीन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समय बिजली बंद करनें से काम-काज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। साथ ही गर्मी भी काफी बढ़ गई है। बिजली बंद होनें से विद्युत से चलनें बालें सभी संस्थानों में कार्य प्रभावित हो रहा है। गर्मी में खेतों में फसल की सिंचाई के लिए मोटर पंप का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन अंचल में अघोषित कटौती की वजह से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे है। यदि बिजली कटौती की समस्या ऐसी ही चलती रही तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सप्ताह भर के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद सड़क में बैठकर विद्युत कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।


नवीन अग्रवाल ने आगे कहा कि डोंगरगढ़ शहर सहित आसपास के क्षेत्र मे इन दिनो बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की गम्भीर समस्या है। बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज से जहाँ एक ओर आम जनजीवन प्रभावित होता है। वहीं दूसरी ओर खेतो में लगी फसलों के लिए पानी की सख्त जरूरत है। पंप नही चलनें से पानी की समस्या बनी हुई है। बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की वजह से खेतों मे पानी की पूर्ति भी नही हो पा रही है। जिससे क्षेत्र के किसान भी काफी परेशान है। इसके अलावा क्षेत्र मे बहुत से ऐसे लोग लघु उद्योग अपनी आजीविका के लिये संचालित करते हैं, लेकिन बिजली की समस्या से उनका व्यवसाय भी लगभग ठप्प पडा है। अभी के समय क्षेत्र मे बिजली की समस्या काफी गम्भीर है, अगर इसका निराकरण जल्द से जल्द नही किया गया तो यहां के लोगों में आजीविका के लिये पलायन की स्थिति निर्मित हो सकती है। बिजली विभाग को इस बारे मे लगातार जानकारी भी दी जा रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकार की बिजली बिल हाफ की योजना को लगता है बिजली साफ की योजना साबित करने मे लगे हुए हैं। लगातार जानकारी दिये जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा किसी प्रकार से समस्या का निराकरण करने का प्रयास नही किया गया। इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नही किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सडक पर आन्दोलन करने के लिये बाध्य रहेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इधर स्थाई व अस्थाई कनेक्शन के लिए किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है कार्यक्रम में विक्की आकाश छतरिय  राजेश देवांगन राजकुमार मटियारॉ कारण साहू सुनील सफ़ा भानु कंदरा गोलू कंदरा राजनेश विकास सिन्हा संतोष यादव कृष्णा ठाकुर कुंती सिन्हा सुनीता सिन्हा जामुन सिन्हा राधिका साहू अनपि सिन्हा गौरी यादव प्रमिला लौट्रे मंजु बई सरोज बाई अनिता बाई जानकी बाई कुमारी बाई सुधा बाई दसोदाँ मंडवि अमृत बाई द्वारका देवांगन रामलाल लोहार सहीत सेक़डो की संख्या में आम जनता समेत कार्यकर्ता मौजूद थे|

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे