Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मुख्यमंत्री नवा जतन योजना के तहत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 309 शैक्षणिक संस्थाओं का मरम्मत जीणोद्धार हेतु 26करोड रु की स्वीकृति*भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के प्रयास से स्वीकृति मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति विधायक का आभार*।

 *मुख्यमंत्री नवा जतन योजना के तहत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 309 शैक्षणिक संस्थाओं का मरम्मत जीणोद्धार हेतु 26करोड रु की स्वीकृति*भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के प्रयास से स्वीकृति मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति विधायक का आभार*। 



                          *कमल सिन्हा की  रिपोट:_*  दुर्गुकोंडल 28 मई 2023 छत्तीसगढ़ प्रदेश के *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 फरवरी 2023 नवनिर्मित बूढ़ादेव राऊड एकदिवसीय गोंडवाना वार्षिक सम्मेलन एव भूमि पूजन* भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा *भानुप्रतापपुर में विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के मांग पर विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्कूल भवनों का मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री से की गई थी* जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सम्मेलन में स्कूलों का मरम्मत की घोषणा की गई थी जिसके तहत मुख्यमंत्री नवा जतन योजना के तहत *विधानसभा भानुप्रतापपुर के अंतर्गत विकासखंड भानुप्रतापपुर 199, दुर्गुकोंडल 83, चारामा 26, कुल विधानसभा क्षेत्र में 309 प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आश्रम छात्रावास, भवनों  का मरम्मत मरम्मत हेतु 26 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है* जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के भानूप्रतापपुर, दुर्गुकोंडल, चारामा, के शैक्षणिक संस्थाओं का जीर्णोद्धार, मरम्मत खिड़की दरवाजा फ्लोरिंग छत रिपेयरिंग सहित अन्य रिपेयरिंग कार्य करने हेतु किया गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा मरम्मत हेतु शिक्षण संस्थाओं को बजट राशि देने पर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त की है। वही क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के प्रति आभार व्यक्त की गई है ।

Post a Comment

0 Comments