Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम पंचायत साधुमिचगांव ग के आश्रित ग्राम भुसकी में जलजीवन मिशन के तहत सुविधा नहीं मिल रही है यहां के स्नानागार निर्माण एवं सिंटेक्स लगाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई नल जल योजना ग्राम पंचायत उसकी के आश्रित ग्राम भुसकी में फेल*।

 *ग्राम पंचायत साधुमिचगांव ग के आश्रित ग्राम भुसकी में जलजीवन मिशन के तहत सुविधा नहीं मिल रही है यहां के स्नानागार निर्माण एवं सिंटेक्स लगाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई नल जल योजना ग्राम पंचायत उसकी के आश्रित ग्राम भुसकी में फेल*।                    






  कमल् सिन्हा की  रेपोट:_दुर्गुकोंडल 28 मई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के आश्रित ग्राम भुसकी की रोडपारा में पंचायत द्वारा गांव के बसाहट अनुरूप नलों में स्नानागार हेतु विगत 2 वर्षों पहले निर्मित हुआ है तो परंतु आज तक नलों में फ्लोरिंग नहीं हो पाया है साथ ही नल जल योजना के तहत हर घर में पानी नहीं पहुंच पा रही है ग्रामीण कमलसिंह कोराम फगवाराम पुडो सगनूराम दुगा,मोहपाल बताया है कि,  नल जल स्थित नल में सिर्फ बोरवेल के मोटर लगा है परंतु पानी के लिए सिंटेक्स की सुविधा नहीं किया गया है पारा वासी ग्रामवासी अपने स्वयं के पैसे से पानी पहुंचाने के लिए पाइप लेकर पहुंचा रहे कभी-कभी मशीन मोटर बिगड़ जाने पर हर घर से चंदा एकत्र करके मशीन की मरम्मत करवाते हैं ग्रामवासी आंगनबाड़ी के लिए सिर्फ एक ही  नल है जिस पर निर्भर है हम चाहते हैं कि शासन की योजना हर घर में स्वच्छ जल चाहते हैं कि शासन की योजना के अनुरूप हर घर में स्वच्छ पानी के पहुंच के मिशन के तहत हमें भी स्वच्छ पानी मिले एवं स्नान के लिए स्नानागार की सुविधा मिले जो कि हमें नहीं मिल पा रहा है इनकी सूचना लगातार ग्राम पंचायत को एवं उच्च कार्यालय को भी दिया गया है परंतु आश्वासन के बजाय कुछ नहीं मिला है हम चाहते हैं कि हमारी इन समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल स्नानागार को बनाएं एवं पानी के लिए सिंटेक्स की व्यवस्था हो हर घर पाइप लाइन की व्यवस्था और ताकि हमें पीने के लिए स्नान के लिए सुविधा मिल सके साथ ही जल जीवन मिशन  के तहत  लोगों के लिए आसपास में गंदे पानी के  निकासी की व्यवस्था पंचायत के माध्यम से नहीं किया जा रहा है सिर्फ कागजी कार्यवाही में पूर्ण किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments