Ticker

6/recent/ticker-posts

Kabirdham: कबीरधाम जिले के नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम का पदभार ग्रहण किया गया

 कबीरधाम ( कवर्धा) दिनांक -27.05.2023              रिपोर्टिंग -पी.डी.


 कबीरधाम जिले के नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम का पदभार ग्रहण किया गया


अपरबैंड - पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा कबीरधाम पुलिस कप्तान को चार्ज देकर जिले के वर्तमान हालातों से कराया गया अवगत

 










- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह का स्थानांतरण जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) एवं जिला दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का स्थानांतरण जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के पद पर होने से आज दिनांक-27.05.2023 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले का चार्ज नये पुलिस कप्तान को देकर जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी नवागंतुक पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव को देकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिले के नये पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने मिडिया से वार्ता करते हुए कहा की प्रभाव लेने के बाद मेरी प्रथम प्राथमिकता यही रहेगी की पुलिस की जुम्मेवारी को कर्तव्यनिष्ठता से आगे बढ़ाते हुए नक्सल अभियान को तेजी की जाएगी जिले में कानून व्यवस्था और धार्मिक उन्मादों पर नियंत्रण रखने की कोशिश की जाएगी,एसपी पल्लव ने कहा की जनता और मिडिया बंधुओं की सहयोग से पुलिसिंग को आगे स्तर तक ले जाने की कोशिश की जाएगी वहीं यातायात नियंत्रण पर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टना से अक्सर लोगों की जाने जाती है, यातायात सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट,सीट ब्लैड, नाबालिग ड्राइविंग के लिए निर्देश जारी करते रहेंगे समान वाहकों को यात्री न ले जाने के यातायात नियमों का पालन करते हुए अभियान जारी रहेगी उन्होंने कहा की पुलिस का मकसद कभी यह नहीं रहता की उन्हें फाइन लगाकर परेशान करें हमारी कोशिश रहती है की लोग यातायात नियमों का पालन करें और उनकी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव दिशानिर्देश करती रहेगी,पल्लव ने कहा की दुर्ग से पहले उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा दक्षिण बस्तर में 06साल तक रही वहां उनका प्रयास यही रहा की नक्सल, यातायात अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रण करना और नई जगह में उनकी यही कोशिश रहेगी की जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और उनकी प्रबंधन में पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करें इस मौके पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा  रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा  संजय ध्रुव, एवं थाना चौकी प्रभारी तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई देकर नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया        ----------------------बाइट - नये पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक पल्लव

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे