Ticker

6/recent/ticker-posts
Showing posts from June, 2023Show all
Durgkondal: भारत में सरकार ने मांगुर मछली बैन किया, लेकिन दुर्गुकोदल सप्ताहिक बाजार में खुलेआम हाइब्रिड मंगुर मछली कि हो रहा बिक्री*
Mahasamund: चातुर्मास जीवन को धर्ममय और सफल बनाने का श्रेष्ट माध्यम-साध्वी संघमित्रा*
Belgahana: *मंडी अध्यक्ष के छाता वितरण को शैलजा ने सराहा*  *मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा कोटा विधानसभा के ग्रामों मे किया जा रहा है छाता वितरण*  संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....   कोटा विधानसभा के बूथ चलो अभियान मे कांग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कोटा के बूथों मे पंहुच कर बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष जोन अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ चर्चा कर चुनावी तैयारियो का जायजा लिया कुमारी शैलजा कोटा विधानसभा के ग्राम लाखोदना, आमलीकपा, तेंदुवा, नेवसा बूथ का दौरा कर निरिक्षण कि इस अवसर पर कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला उनके साथ हर बूथ तक गए और भूपेश सरकार कि योजनावों को जन जन तक पंहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शक दिया। कोटा मंडी अध्यक्ष द्वारा क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे कि जन्मदिन के दिन से किसानों मजदूरों को धुप और गर्मी से बचने के लिए छाता का वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी मे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के कर कमलों से ग्राम नेवसा मे छाता वितरण किया गया शैलजा ने मंडी अध्यक्ष के इस कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि बरसात के मौसम मे किसानों को छाता देना वैसा ही है जैसा गर्मी मे पानी पिलाना छाता पाए ग्रामीणों ने भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी का जयघोष लगा कर माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।
Dongargaon: बारिश में होने वाले बीमारियों से बचाने पशुओं को लगा रहे है टीका।*
Mahasamund: प्रधानमंत्री मोदी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क
Durgkondal: *मानदेय बढ़ने पर लोहतर सेक्टर के ग्राम सिलपट में सम्मान समारोह आयोजित की गई थी*।
Kawardha: ब्रेकिंग न्यूज- कुकदूर रोड़ भाजी डोगरी के पास दर्दनाक दुर्घटना
Durgkondal: पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी वर्ष 2022. 23 के अंतर्गत 40 समिति में कुल 9 करोड़ 76 लाख 19120 रुपए भुगतान जारी नगद भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं  भानुपतापुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।*
Bilaspur: मां-बेटी समेत तीन आदिवासी महिलाएं  लापता,
Dongargarh: अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो पर की गयी कार्यवाही।*
Dongargarh: ⚫ *डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा सटोरियो के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही।*  ⚫ *छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 के तहत की कार्यवाही।*  ⚫ *02 अलग अलग प्रकरणों में 02 आरोपी गिरफ्तार  कर भेजा गया जेल।*  ⚫ *सटोरियो से कुल 2050 / रू एवं सट्टा पट्टी जप्त।*  *नाम आरोपीगण-* 01- मनीष कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल निवासी मुसराकला डोगरगढ़। 02-भागवत सिंह पिता कमलेश उम्र 40 साल निवासी कातलवाही डोंगरगढ़।              श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर  सख्त कार्यवाही  करने के निर्देश पर  थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। टीम द्वारा थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र के 02 सटोरिया 01-मनीष कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल निवासी मुसराकला 02-भागवत सिंह पिता कमलेश महिलांगे उम्र 40 साल निवासी कातलवाही मुसराकला उपरोक्त सटोरियो के द्वारा आम जगहो पर सट्टा पट्टी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियो के कब्जे से अंको पर लिखा सट्टा पट्टी, डाट पेन नगदी रकम जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 401/2023, 402/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया। कुल 02 आरोपियो का अपराध अजामानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है ।  उक्त कार्यवाही में सउनि तुलाराम बांक, प्र.आर. 925 दीपचंद वर्मा, की भूमिका सराहनीय रहा है।  छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से  अनिल सिन्हा रिपोर्टर
Durgkondal: दुर्गुकोंडल अंचल में मोबाइल सेवा का हाल बेहाल मानसून के आने से लगातार दो दिनों से बारिश के साथ  मोबाइल नेटवर्क एवं बिजली बाधित हो रही है ग्रामीण परेशान*
Dongargarh: कोरगुडा के ग्रामीणों के मांग पर अध्यक्ष गीता घासी साहू ने 2 लाख रुपये देने की घोषणा***
Kawardha: विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से  सरकार बनायेगी
Durgkondal: मेरा बूत सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत चिहरो शक्ति केंद्र के राऊरवाही पोलिंग बूथ में कार्यक्रम आयोजित  ।
Durgkondal: वनमंडल भानूप्रतापपुर अंतर्गत वनपरीक्षेत्र दुर्गुकोंडल के फड केंद्र भंडारडिग्गी में तेंदूपत्ता खरीदी का नगद भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहकओं के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मदअकबर एवं क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त की गई है.*
Durgkondal: दुर्गूकोंदल_भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत  प्राथमिक शाला करमोती के घायल 12 छत्रों से मिलने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर _शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्रा*
Durgkondal: अंचल में मानसून सक्रिय, रूक-रूक कर दिनभर होती रही बारिश*
Mahasamund: समूहिक रूप से प्रधानमंत्रीजी का संवाद कार्यक्रम सूना गया*
Mainpur: *मैनपुर - मनरेगा में फर्जी हाजरी भरकर परिवार को लाभ पहुंचा रहे रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव पर युवाओं ने किया कलेक्टर से शिकायत l*
Bemetara: साजा मे किया गया"प्रहरी"क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन*   टुमेश
Load More That is All
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे