Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: चातुर्मास जीवन को धर्ममय और सफल बनाने का श्रेष्ट माध्यम-साध्वी संघमित्रा*

 *चातुर्मास जीवन को धर्ममय और सफल बनाने का श्रेष्ट माध्यम-साध्वी संघमित्रा*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*कोमाखान चातुर्मास हेतु जैन साध्वी समुदाय का हुआ भव्य नगर प्रवेश*

*सांसद चुन्नीलाल साहू ने अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर धर्मसभा को किया संबोधित*


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता






 जैन समाज कोमाखान के द्वारा परम पूज्य गुरूवर्या मनोहर श्री जी म.सा.की सुशिष्या साध्वी रत्ना,प्रवचन प्रभाविका,कोकिल कंठी साध्वी संघमित्रा श्री जी, साध्वी अमीझरा श्री जी,साध्वी मेरुशिला श्री जी म.सा. के चातुर्मास अवसर पर आयोजित भव्य मंगल प्रवेश कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं आनंद के साथ महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू एवं छत्तीसगढ़,ओडिशा,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश के विभिन्न नगर से सैकड़ों की संख्या में पधारे जैन समुदाय के लोगों की उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ।

जैन समाज के युवा सदस्य एवं कार्यक्रम के संचालक नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश यात्रा घोयनाबाहरा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जैन मंदिर कोमाखान में पूर्ण हुई,प्रवेश यात्रा  में छत्तीसगढ़ की धर्म संस्कृति से परिपूर्ण राउत नाचा,पंथी नृत्य की अदभुत छटा देखने को मिली, बैंड बाजा एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक हेमंत झाबक महासमुन्द एवं भीखम बोथरा खरियार रोड के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति के साथ लोग नाचते हुए झूमकर अपनी खुशियों का इजहार करते रहे,कोमाखान नगर की सीमा में पहुंचते ही जैन महिला मंडल के द्वारा माथे पर मंगल कलश धारण कर नृत्य के साथ साध्वी जी का स्वागत अभिनंदन किया गया, भव्य प्रवेश यात्रा के कृषि उपज मंडी पहुंचने के पश्चात धर्मसभा का आयोजन हुआ,धर्मसभा में जैन समाज कोमाखान के बालक बालिकाओं एवं महिला मंडल के द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई,स्वागत उदबोधन युवा सदस्य सीए अभय जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया,छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों से पधारे जैन समुदाय के पदाधिकारी एवं सेवाभावी सदस्यों का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। साध्वी संघमित्रा ने आगामी चातुर्मास पर्व में अधिक से अधिक लोगों को धर्म ध्यान एवं धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए धर्म के मर्म से सभी को अवगत कराया,साध्वी अमिझरा ने जैन मंदिर कोमाखान से जुड़े पूर्व के स्मृतियों को याद करते हुए विभिन्न स्थानों से पधारे लोगों को कोमाखान चातुर्मास से जुड़े रहने का आह्वान किया, सांसद चुन्नीलाल साहू ने जैन समाज के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों एवं धार्मिक क्रियाओं की प्रशंसा करते हुए साध्वी मंडल को वंदन किया।

चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़,उड़ीसा,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश के खरियार रोड,नुआपाड़ा,धरमबांधा,कोमना,,बागबाहरा,महासमुंद,फिंगेश्वर,राजिम,छुरा,धमतरी,दुर्ग,रायपुर,अहिवारा,गोंदिया,बालाघाट,सांकरी, बालोद,अछोली आदि अनेक नगरों से जैन समुदाय के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, आयोजन को सफल बनाने में जैन समाज कोमाखान के युवा सदस्य नरेंद्र जैन,धैर्य जैन,पंकज जैन,सुनील जैन,परेश सुराना,राजेश जैन,अक्षत अग्रवाल,पीयूष जैन,राजू जैन,राजा जैन,छोटू जैन,अभय जैन,रवि जैन,वतन जैन,आशीष जैन,आदि लोगों की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे