Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: *वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों प्रधान पाठक विभागीय समीक्षा बैठक में हुए शामिल*

 *वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों प्रधान पाठक विभागीय समीक्षा बैठक में हुए शामिल*


संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....





 विकास खंड के वनांचल ग्रामों में कार्यरत प्रधान पाठकों का एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दो जोन बेलगहना सहित खोंगसरा क्षेत्र के 133 प्रधान पाठकों का शाला पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न एजेंडा के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला बेलगहना में बैठक लिया गया। एजेंडा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश  शाला प्रवेशोत्सव,  शालेय मूलभूत की जानकारी , शाला मरम्मत , रंगाई पुताई ,  विश्व योग दिवस , शालेय स्टाफ की उपस्थिति, पंजियों का रखरखाव ,इसके अलावा जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र  ,पोर्टल में ऑनलाइन  राज्य  छात्रवृत्ति के लिए जारी निर्देशानुसार समय सीमा में पात्र हितग्राहियों की एंट्री  , मध्यान्ह भोजन  हेतु जारी निर्देश का अक्षरशः पालन इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।

इसी कड़ी में संजय रजक संकुल समन्वयक कोंचरा द्वारा  बालवाड़ी में दर्ज बच्चों को जो 5 वर्ष से 6 वर्ष के हैं , उन्हें  शत प्रतिशत कक्षा पहली में प्रवेश दिलाने , G 20 के तहत जनभागीदारी पखवाड़ा , स्कूल रेडिनेश , राज्य द्वारा प्राप्त विभिन्न कहानी पुस्तकों के उपयोग , निःशुल्क पाठ्यपुस्त्क वितरण , निःशुल्क गणवेश वितरण, शाला सिद्धि , शासन स्तर से बच्चों हेतु प्राप्त पुस्तकों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री को लेकर संस्था प्रमुखों के साथ चर्चा किया गया।

 बैठक में  सभी संबंधित संकुल समन्वयक क्रमशः काशीराम साहू , नवल किशोर तिवारी ,प्रदीप कुमार चांडक, मनीराम उइके, संतोष यादव , आनंद राम यादव , कुलदीप कुमार गुप्ता , पूर्णानंद मिश्रा, त्रिलोक सिंह ओट्टी ,शिवनंदन सिंह पैकरा , चंद्रप्रकाश साहू , बृजभान सिंह श्याम , भरत राम यादव सहित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments