Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: देवभोग _ विश्व पर्यावरण दिवस के मंच पर पर्यावरण जागरूकता के लिए पृथक विभाग की मांग उठी।आधार कार्ड की भांति पौध रोपण कार्ड की अनिवार्यता भी करनी होगी।

 देवभोग _ विश्व पर्यावरण दिवस के मंच पर पर्यावरण जागरूकता के लिए पृथक विभाग की मांग उठी।आधार कार्ड की भांति पौध रोपण कार्ड की अनिवार्यता भी करनी होगी।





         देवभोग वन परिक्षेत्र के तत्वाधान में आज स्थानीय  स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रांगण में 50 फलदार प्रजाति के पौधो का रोपण व उसकी सुरक्षा के संकल्प के साथ विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष  सुखचंद बेसरा ने अपने संबोधन में बताया की  रोजाना एक व्यक्ति को 500 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है, एक पेड़ केवल 50 से 60 लीटर ऑक्सीजन देता है, ऐसे में एक व्यक्ति को 10 पेड़ की जरूरत है।लगातार घटते वन के प्रति चिंता जाहिर करते पर्यावरण बचाने के लिए सख्त व नए कानून को आवश्यकता पर जोर दिया।बेसरा ने कहा की आधार कार्ड की तरह पौध रोपण कार्ड भी बनना चाहिए।प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष निर्धारित संख्या में पौधा रोपण करने वाले को यह कार्ड जारी होना चाहिए,सरकारी योजनाओं के लिए प्रत्येक हितग्राही को इस कार्ड को दिखाना अनिवार्य किया जाना चाहिए।किसी भी निकाय के चुनाव लडने वाले प्रत्याशी के लिए भी यह अनिवार्य किए जाए,वन सुरक्षा के अलावा विभाग में जागरूकता के लिए भी पृथक बजट तय होना चाहिए।जिसमे प्रत्येक माह में एक सप्ताह इसी अभियान के लिए निर्धारित हो।बेसरा ने कहा की घटते वन से आने वाले समय में अगली पीढ़ी को ग्लोबल वार्मिंग का शिकार से रोकने के लिए इस नियम को कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है ।मंच से बेसरा ने कहा कि,राज्य व केंद्र सरकार को इस आशय मांग पत्र जल्द सौपेंगे।मंच को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पालक समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पात्र, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष बिलभद्र यदु,जय विलास शर्मा समेत आत्मानंद संस्था के शिक्षको ने भी संबोधित कर पर्यावरण के प्रति चिंता प्रकट किया।आयोजन में परिक्षेत्र अधिकारी छबि राम ध्रुव, डिप्टी रेंजर श्याम सुंदर वांदले, अश्वनी दास मुर्चुलिया, हेमसिह ठाकुर,दिनेश पात्र,बिंबाधर यदु, प्रबंधक देवेंद्र बेहेरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


महाविद्याल प्रांगण में भी रोपे गए पौधे_ शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना,रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में,प्राचार्य टी एस सोनवानी के नेतृत्व में पौध रोपण कर टी गार्ड लगाए गए।महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने एक एक पौधा का रोपण किया।


फोटो_ स्वामी आत्मनानंद प्रांगण में लगाए गए पौधे।

Post a Comment

0 Comments