Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: राजनादगांव डोंगरगढ़ विधुत विभाग मुसरा सब स्टेशन जे ई लाईन मैन की मनमानी

 राजनादगांव डोंगरगढ़ विधुत विभाग मुसरा सब स्टेशन जे ई लाईन मैन की मनमानी


विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा कनेक्सन अपने मनमानी तरीके से दिया जा रहा है

 डॉक्युमेंट के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है


नेताओं सरपंचों के तलवे चाटने के काम कर हैं। जे ई और लाइन मैन मुसरा 








किसी आम लोगो को डॉक्युमेंट के लिए उन्हें परेशान करना।पहुँच वाले लोगों की उनकी सेवा करना 

सेवा ऐसा भी की नियम की धज्जियां उड़ाते हुए विधुत कनेक्सन देना।

जे ई मुसरा लाइनमैन के द्वारा अपने मनमानी तरीके से विधुत कनेक्सन और नेताओं के दबाव में आकर काम कर रहें हैं।

बेलगाँव में कनेक्सन दिया गया था जिसमें किसी और के नाम पर जमीन और डॉक्युमेंट किसी और के नाम पर ।इसमें बेलगाँव सरपंच  का भी रोल किसी कांता बाई की जमीन को शासकीय जमीन बताया गया हैं। जे ई मुसरा लाइनमैन सरपँच की भूमिका फर्जी कनेक्शन देने में रहा है।


 विधुत विभाग के नियम को ताक में रखकर कनेक्शन प्रदान किया जा रहा हैं।

आम लोगो को नियम मनवाने डाक्यूमेंड के लिए भटकाया जा रहा हैं।

आपके विधायक या किसी नेताओ के पास पहुँच तब ठीक है।नहीँ तो विधुत विभाग के चक्कर लगाते रहो ।इस सब वजह से विधुत विभाग के दलालो से छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास उठ गया हैं।


यहां सब देख लगता हैं।अंग्रेज चले गए भारत से विधुत विभाग जे ई लाइनमैन इन्हें छोड़ गए हैं।हमारी शोषण और हमें परेशान करने।


जे ई मुसरा लाइनमैन सरपँच ऊपर जल्द दे जल्द कार्यवाही हो


 क्या पता ये सब लिखने के बाद जे ई मुसरा लाइनमैन द्वारा मेरे घर के मीटर उखाड़ कर ले जाये क्योंकि मर्जी के मालिक हैं ना अपने तरीके से कनेक्शन बाट रहे हैं।

सरपँच को बोलकर मेरे खिलाफ कुछ करवा दे क्योंकि अंग्रेज चले गए इनको छोड़ गए है


और कब तक परेशान होते रहेंगे आम जनता विधुत विभाग डॉक्युमेंट जमा करने के लिए


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments