Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदापाखा में भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 40हजार लीटर क्षमता टैंक निर्माण कार्य ग्राम कोदापाखा लागत 67.17 लाख निर्माण कार्य का लोकार्पण,

 दुर्गुकोंदल :21 जून 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदापाखा में भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 40हजार लीटर क्षमता टैंक निर्माण कार्य ग्राम कोदापाखा लागत 67.17 लाख निर्माण कार्य का लोकार्पण, 




भूमि पूजन, 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में जागरूकता अभियान व योग शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आंचला विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम, जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके, जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव सुश्री मुकेशवरी नरेटी, देवलाल नरेटी, महामंत्री गोपी बढ़ाई सरपंच गुलाब बघेल विधायक निज सहायक मोहन मंडावी, एवं, अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी के छायाचित्र पर पूजन वंदन के पश्चात जल जीवन मिशन के अंतर्गत 40नजर लीटर क्षमता  निर्माण कार्य का लोकार्पण किये। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारे जीवन के व्यवहार में शामिल होना चाहिए आज हमारा जीवन शैली इतना बिगड़ चुका है कि हमें अपने सेहत का ध्यान नहीं है इसलिए हम अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाएं और अपने जीवन को स्वच्छ बनाएं उन्होंने ग्राम पंचायत के मांगों को स्वीकृति प्रदान करते हुए योग शिक्षकों के अमूल्य योगदान को याद करते हुए योग शिक्षक संजय वस्त्रकार, शंकर दास नागवंशी, शिवप्रसाद बघेल,भारत भंडारी को श्रीफल व पुष्प गुच्छ से  सम्मानित किया।ज जनपद सदस्य देवलाल नरेटी द्वारा उद्बोधन  में कोदापाखा में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ-साथ कन्या छात्रावास एवं अन्य निर्माण कार्य की मांग किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच श्रीमती अनूपा नरेटी एवं योग पर विचार डॉ के व्ही गोपाल एवं संजय वस्त्रकार द्वारा रखा गया एवं आभार सचिव कृपाराम बघेल ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन संकरदास नागवंशी ने किया।

Post a Comment

0 Comments