Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विधायक सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा ग्राम पंचायत बांगाचार में निर्माण कार्य भवनों का किया गया लोकार्पण एवं भूमि पूजन*

 *विधायक सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा ग्राम पंचायत बांगाचार में निर्माण कार्य भवनों का किया गया लोकार्पण एवं भूमि पूजन*    


             *प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी अर्थव्यवस्था में सुधार किसानों गरीबों महिलाओं बेरोजगारों के हित में काम कर रही है*:-विधायक सावित्री मनोज मंडावी








 दुर्गू कोंदल 21जून 2023 ,भानुप्रतापपुर विधानसभा के विधायक सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा बांगाचार में नवनिर्मित देव गुड़ी भवन कोठोरी चुगा देव सामुदायिक भवन भवन, मिनी आंगनवाड़ी भवन केंद्र एवं राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र एवं चालीस हजार लीटर क्षमता ओवरहेड टैंक बांगाचार का भूमि पूजन भी किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री मनोज मंडावी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब राम बघेल के द्वारा किया गया एवं सरपंच के द्वारा ग्राम में आवश्यकतानुसार सीसी सड़क बाउंड्री वॉल एवं अन्य कार्य की मांग की गई कार्यक्रम कि संबोधन जनपद सदस्य देवलाल नरेटी के द्वारा किया गया नरेटी ने अपने संबोधन में कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हैं अगले उद्वोधन के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमिता उईके के द्वारा किया गया जिसने बांगाचार के आम नागरिक एवं ग्रामीण की एकता भावना को बनाए रखने एवं ग्राम विकास में अपनी भागीदारी देने का ग्राम वासियों को कहा गया अंतिम उद्बोधन में विधायक सावित्री मंडावी के द्वारा किया गया जिसमें सावित्री मंडावी ने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा विभिन्न महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी कार्य जिसमें किसानों के लिए राजीव गांधी योजना गोधन या योजना भूमिहीन कृषक योजना गौठान नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत विभिन्न कार्य साथी गरीब मजदूर किसान बेरोजगार एवं अन्य जन कल्याणकारी कार्य प्रदेश की सरकार गरीबों किसानों के हित में कार्य कर रही है वही सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था दिनोंदिन सुधार होते जा रही है श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने आगे कहा किअपने सरकार के कार्य शैली का वर्णन करते हुए देवगुड़ी एवं गोटूल भवन में बाउंड्री वॉल निर्माण की घोषणा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला, जनपद सदस्य मुकेशवरी नरेटी, धनीराम ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, भानुप्रतापपुर विधायक निज सहायक मोहन मंडावी,  जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोपी बढ़ाई , महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सविता उईके, आदिम जाति सहकारी समिति अध्यक्ष तोरन दुग्गा,श्री राम बघेल ,नंद कुमार बघेल, सुखदेव बघेल, रामकुमार बघेल, राम कुमार बघेल, शिव बघेल आनंद तेता, रजमन कोवाची ,दिनेश महावे, सियाराम पोटाई ,सोमदेव कोरेटी, हीरालाल कोमरे धनेश नरेटी, अनुज खरे अनूप दीवान एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments