Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *विकासखंड दुर्गुकोंडल में मलेरिया मुक्त प्रदेश अभियान घर-घर लोगों को करेंगे जागरूक*।

 *विकासखंड दुर्गुकोंडल में मलेरिया मुक्त प्रदेश अभियान घर-घर लोगों को करेंगे जागरूक*।       


      *आठवें चरण के शुरुआत 15 जून से 10 जुलाई 2023 तक चलेगी*




दुर्गुकोंडल 14 जून 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  दुर्गुकोंडल में आज 14 जून 2023 को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज किशोरे के अध्यक्षता में 15 जून 2023 से 10 जुलाई 2023 तक मलेरिया मुक्त प्रदेश अभियान के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में मितानिन एन एम आर एच ओ सी एच ओ की संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था जिसमें 

छत्तीसगढ़ राज्य को मलेरिया मुक्त बनाने किया जा सकता है, साथ ही मलेरिया के लिए मलेरिया मुक्त अभियान के आठवें धनात्मक क्षेत्रों में रहने वाले सभी व्यक्तियों चरण की शुरूआत 15 जून से 10 जुलाई को मच्छरदानी के नियमित उपयोग तथा तक चलायी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा मलेरिया लार्वा सूत्रोत नियन्त्रण गतिविधियों मलेरिया को समूल नष्ट करने के लक्ष्य को के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्र को मलेरिया हासिल करने के लिए प्रदेश में यह मुक्त किया जा सकता है। सघन कुष्ठ रोग अभियान लगातार चलाया जा रहा है, अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने जिसके तहत विकासखंड दुर्गुकोंडल में भी ऐसे गांव बताया कि समुदाय में कुष्ठ उन्मूलन हेतु जहां मलेरिया धनात्मक प्रकरणों की संख्या सघन सर्वे के माध्यम से मितानित द्वारा घर- अधिक है, वहां यह अभियान चलाया घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान की जायेगा। इस अभियान के साथ-साथ सघन जायेगी। इन मरीजों की जांच चिकित्सा कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा कुष्ठ रोग अभियान भी चलाया जायेगा। इस अभियान की पुष्टि होने पर ऐसे मरीजों का उपचार के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी दुर्गुकोंडल के सतत निगरानी की जायेगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज किशोरे ने जानकारी देते  हुए कहा कि पिछले अभियान में ऐसे किशोरे ने राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के बारे मलेरिया धनात्मक प्रकरण भी मिले हैं, मे जानकारी देते हुए बताया कि अभियान जिनमें मलेरिया के कोई भी लक्षण नहीं पाए के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा गए थे। ऐसे मरीज से मलेरिया परजीवी घर-घर सर्वे कर ऐसे व्यक्ति की पहचान अन्य स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमित कर की जायेगी, जिन्हें देखने मे कोई समस्या हो सकता है। समुदाय से मलेरिया परजीवी को या नेत्र संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी समूल नष्ट करने हेतु यह अभियान चलाया हो। ऐसे मरीजों को नेत्र सहायक अधिकारी

जा रहा है। सर्वे के दौरान पाए गए रोगियों को पूर्ण उपचार देकर परजीवी को नष्ट

द्वारा परीक्षण कर उन्हें चश्मे का नंबर देंगे तथा मोतियाबिंद की पुष्टि होने या अन्य नेत्र रोग होने पर उनका उपचार भी करेंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड दुर्गुकोंडल के 141गांवो में 430 मितानी 75 एमएम आर एच ओ सी एच ओ की ड्यूटी लगाई गई है जिसका आज क्रमबद्ध प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के तहत कुष्ठ रोग नेत्र ज्योति योजना के अंतर्गत मोतियाबिंद की खोज के संबंध में  निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान में प्रत्येक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण सर्वे का ध्यान रखा जाये। निर्धारित लक्ष्य अनुसार जमीनी स्तर पर सभी मितानिन एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को प्रशिक्षण देकर उन्हें पर्याप्त औषधि उपकरण एवं अन्य समाग्री प्रदान की जाये। कार्यक्रम के दौरान रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन भी निर्धारित प्रपत्र में समयानुसार दिया जाय। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आज प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक डाटा मैनेजर, एन एम ए, मितानिन समन्वयक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments