Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम गुलाल बोड़ी में भीषण गर्मी में पानी के समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण, शासन के नलजल योजना भी फ़ैल साबित हो रहा है

 ग्राम गुलाल बोड़ी में भीषण गर्मी में पानी के समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण, शासन के नलजल योजना भी फ़ैल साबित हो रहा है



दुर्गुकोंदल। दुर्गुकोंदल विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम गुलाल बोड़ी में पानी कि समस्या से जूझ रहा है ग्रामीण,भीषण गर्मी में भी पानी कि काफी किल्लत से परेशान हैं ग्रामीण।

सरकार लाखों रुपया खर्च कर नलजल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कर रहा है  लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीयो के मिलीभगत के चलते नलजल योजना भी फ़ैल साबित हो रहा है। सिर्फ कागजों पर नलजल योजना पुरा हो चुका है लेकिन क‌ई घरों में नलजल योजना से बने नलों से बुद भर भी पानी नहीं आ रहा है।

ग्रामीण श्री कृष्णा दुग्गा (सरपंच ग्राम पंचायत चिहरो) संतलाल मंडावी, नरोत्तम पटेल, चमरुराम, अमलू निषाद,‌ ने बताया है कि पानी कि किल्लत काफी बढ़ गई है। अधिक गर्मी है और हैंडपंप भी खराब है क‌ई बार पीएच‌ई विभाग को नलजल योजना द्वारा बनाया गया पानी टंकी और हैंडपंप को सुधार कराने को लेकर अवगत भी कराया गया है। लेकिन विभाग कुछ नहीं कर रहा है। ग्रामीणो ने आगे कहा कि जब से नलजल योजना के तहत हर घर में नल लगाया गया है तब से पानी टंकी के लिंकेज से भी लोग परेशान हैं। और नलजल योजना के तहत लगाए ग‌ए पाइप कनेक्शन अत्यधिक छोटी साइज के लगाई गई, जिससे अधिक घरों में तो पानी भी नहीं पहुंच पाता है। ग्रामीणो ने जल्द नलजल योजना से बने पानी टंकी की लिंकेज कि समस्या और पाइप कनेक्शन मे बड़ा पाइप लगाने सहीत हैंडपंप को सुधार करने का मांग किया है

Post a Comment

0 Comments