Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: अंचल के विभिन्न स्कूलों में प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया◆◆◆◆:

 अंचल के विभिन्न स्कूलों में प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया◆◆◆◆: 


आशीष गुप्ता ब्यूरो रिपोर्ट महासमुंद





राज्य परियोजना समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 जून 2023 दिन शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा,प्राथमिक शाला कसडोल, उच्च प्राथ. शाला कसडोल में सत्र 2023-24 की प्रथम त्रैमासिक समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें शाला के सुव्यवस्थित संचालन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार - विमर्श किए गए। एजेंडा इस प्रकार रहा

1. समस्त शाला अप्रवेशी, शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाना।2 शाला कक्ष परिसर एवं शौचालय की स्वच्छता एवं रंग रोगन।3 निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश ,छात्रवृत्ति वितरण पर चर्चा।4 स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का नियमित एवं सक्रिय उपयोग पर चर्चा।5 शासन के योजनाओं सुघ्घर पढवईया,छल्लांग ,अंगना म शिक्षा,खेलगढिया आदि का क्रियान्वयन।6 आर्ट एवं क्राफ्ट ,क्ले वर्क तथा स्थानीय खेलों का आयोजन पर चर्चा।7 शाला में मूलभूत आवश्यकताओं एवं उपलब्ध संसाधनों के उपयोग पर चर्चा।8 बच्चों में मोबाइल ,गैजेट्स के अत्यधिक उपयोग के रोक पर चर्चा। गहन विचार मंथन कर कार्य रूप में अमल करने पर जोर दिया। समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान ,प्रधान पाठक दुर्वादल दीप,सुरेंद्र भोई ,बबीता भोई, तारा, उर्मिला भोई ,पद्मा, मंदाकिनी, मोहिनी, प्रतिमा, जमुना, अक्षय एवं समस्त पालक गण उपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें प्रधान पाठक अंजू पटेल, सहायक शिक्षक योगेश साहू, उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक क्रांति कुमार सतपथी,अंजलिना नंद , पुष्पा साहू ,सुष्मिता भोई, विराट कुमार भोई,शांति भूषण भोई एवं पालक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments