7 दिन में 3 बड़े प्रदर्शन, आमागढ़ बाजार शेड भुगतान को लेकर जनपद में हंगामा
दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल में हफ्ते भर में 3बारअलग-अलग मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, चक्काजाम हुई । 23दिसंबर को पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने धान का खसरा नंबर नहीं जुड़ने, टोकन नहीं कटने से तहसील कार्यालय के सामने 1घंटे धरना प्रदर्शन किया, 25दिसंबर को सरपंचों ने खनिज न्यास निधि से निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं होने चक्काजाम किया। 26दिसंबर को ग्राम आमागढ़ के ग्रामीणों ने बाजार शेड निर्माण कार्य की जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से भुगतान नहीं होने पर जनपद कार्यालय पहुंचे। बात नहीं बनी तो जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। और सोमवार को चेक जारी होने की आश्वासन पर धरना समाप्त किये।हफ्ते भर में दुर्गूकोंदल में माहौल गरमाई हुई है।संपत सिन्हा, प्रीतम मांझी, शिवचरण निषाद, प्रभुराम दर्रो, संजय नरेटी, झुनाबाई निषाद, कुंवरबाई मेरिया, सिरोमणी मांझी, बिरेंद्र टांडिया, शैलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि हमारे गांव शेड निर्माण कार्य के लिए खनिज न्यास निधि से राशि स्वीकृत हुई, लेकिन जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल राशि जारी नहीं कर रही है। एक बार सरपंच को चैक जारी हुई थी, लेकिन जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सीईओ चेक वापस मंगा लिये और दोबारा ग्राम पंचायत हानपतरी को निर्माण की राशि भुगतान नहीं कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि निर्माण कार्य 80प्रतिशत हो चुकी है। फिर सीईओ भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसका कारण जानने पहुंचे तो संतुष्टजनक जवाब नहीं मिली इसलिए घंटे भर जनपद कार्यालय दुर्गूकोंदल के समक्ष धरना प्रदर्शन किये, तब जाकर आश्वासन मिली है। जल्द भुगतान होगी। ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो काम को निरस्त करने की बात कहते हैं, इसीलिए भुगतान अटका हुआ है।भाजपा मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो ने बताया कि मैं काम रोकने की बात नहीं बोला हूं। ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है। मेरा कहना है, निर्माण एजेंसी पंचायत है, निर्माण कार्य पंचायत करेगी। ग्राम पंचायत एजेंसी का काम दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है। मेरे उपर लगाये आरोप बेबुनियाद है।इधर सरपंच शिवलाल ध्रुव ने बताया कि जिला पंचायत से 19लाख रूपये बाजार शेड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति हुई है। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत हानपतरी है। लेकिन शिवसेना नेता महेश वासुदेव मैं काम स्वीकृत कराया हूं, यह कहकर जबरन पोल, सीट लाकर शेड निर्माण किया है। इसके बाद जबरन विवाद कर रहा है। ग्राम पंचायत हानपतरी निर्माण एजेंसी है, निर्माण कार्य मुझे करना है।शिवसेना नेता महेश वासुदेव ने कहा कि शेड निर्माण कार्य मैं नहीं कर रहा हूं। आमागढ़ के ग्रामीण शेड निर्माण कार्य कर रहे हैं।

0 Comments