Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया*

 🙏🙏 *प्रेसविज्ञप्ति* 🙏🙏


*भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा द्वारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया* 


महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता




भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा शहर मण्डल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में बलिदान दिवस मनाया गया। तत्पश्चात मोदीजी के कार्यकाल का 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के" कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे महाजनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करते हुवे लमकेनि के सभी बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के साथ सम्पर्क कर भाजपा के समर्थन हेतु प्रेरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों के विषय मे जानकारी साझा करते हुवे मण्डल मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने बताया कि बलिदान दिवस के कार्यक्रम में महासमुन्द लोकसभा के लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहूजी के सानिध्य शहर मण्डल के भाजपाजनों ने डॉ. मुखर्जी के संघर्ष पर लघु गोष्ठी की जहाँ सांसद महोदयजी ने बताया कि स्वतंत्रता के समय से ही कश्मीर में उठ रहे अलगाववाद से कश्मीर को मुक्त करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया था। कश्मीर सदा से भारत का अंग रहा है फिर भी यहाँ अलगावादियों के प्रभाव से ऐसी स्थितियाँ निर्मित हो चुकी थीं कि यहाँ का विधान, संविधान और प्रतीकचिन्ह तक भारत से अलग था। इन्ही सब बातों का विरोध करने के लिये जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कई आन्दोलन किये। "एक देश- एक विधान, एक निशान- एक संविधान" का नारा देते हुवे वे सदैव इस मुहिम में आगे बढ़ते रहे हैं। कश्मीर को भारत से एक करने के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कश्मीर में एक आंदोलन की तैयारी की थी जिसमें सम्मिलित होने के लिए वहाँ पहुँचने पर कश्मीर के तत्कालीन सत्ताधारियों ने उन्हें नज़रबंद कर दिया और वहीं उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। तब से उक्त दिवस 23 जून को बलिदान दिवस के रूप में याद किया जाता है। जिस दिन मोदीजी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटी उसी दिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जीजी की आत्मा को शान्ति मिली वही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि थी। सांसद महोदय के उद्बोधन के पश्चात स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरित किया गया। उसके बाद संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत  कोटनपाली, लमकेनि, आमगाँव, सोनदादर, जुनवानी कला, जुनवानी खुर्द, खैराडेरा, मंजरही जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आमजनों से सम्पर्क किया गया व मोदीजी के 9 साल के सेवा, सुशासन व गरीबों के कल्याण  व अन्य उपलब्धियों से अवगत करवाया। भाजपा शहर मण्डल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में महासमुन्द लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहूजी के सानिध्य में मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला पंचायत सदस्य अलका चन्द्राकर, प्रदेश सदस्य किसानमोर्चा नरेश चन्द्राकर, महामंत्री हरमीत सिंघ बग्गा, मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ध्रुव, मंत्री व सरपंच अमरीका ध्रुव, जिलाध्यक्ष भाजयुमो जसराज (बाला) चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यकमोर्चा आबिद खान, मण्डल मीडिया प्रभारी तुलसी यादव, जिला उपाध्यक्ष किसानमोर्चा संजय मालवे, जिलामंत्री भाजयुमो दुर्गाशंकर दुबे, भाजयुमो अध्यक्ष नारायण ताण्डी, महिलामोर्चा अध्यक्ष डिम्पल (डॉली) ध्रुव, हरीराम चन्द्राकर, किशुन पाटले, भीखम ठाकुर, शेखर चन्द्राकर, राधेलाल साहू, नरेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र साहू, कार्तिक पटेल, देवलाल चक्रधारी, विनोद दीवान, तुकाराम चन्द्राकर, डोमन साहू, दीनदयाल पटेल, नंदलाल पटेल, दयाराम ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, पुनउराम, नन्दु यादव, रामसिंग, कामदेव, गोपाल प्रसाद, गायन पटेल, बालकिशन नायक, पुरुषोत्तम ठाकुर, अनिता डोमन साहू, किशन नायक, छगन साहू व भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे