Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: 49 वे दिन माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर वापस लौटे ग्राम इरागुड़ा निवासी राजेंद्र कुमार निषाद

 बालोद 

49 वे दिन माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर वापस लौटे ग्राम इरागुड़ा निवासी राजेंद्र कुमार निषाद






इरागुड़ा निवासी राजेंद्र कुमार निषाद  31 मई 2023 को अपने गृह ग्राम से पैदल माता वैष्णो के यात्रा करने निकले थे जो 49 दिन की यात्रा कर आज गुंडरदेही राम जानकी बड़े मंदिर पहुंचे जिनके स्वागत करने निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

राजेंद्र कुमार निषाद  उम्र 46 वर्ष है ये निषाद जी की दूसरी यात्रा है इसके पहले  28 जनवरी 2018 को नंगे पांव यात्रा में  निकले थे जो 61 दिन में  माता वैष्णोदेवी की दर्शन कर लोटे थे।


राजेंद्र कुमार निषाद ने बताए की  माता रानी के ऊपर मेरी बचपन से बड़ी आस्था रही है। इसके साथ ही मैने समाज के बीच में माता रानी से एक मनोकामना मांगी थी जो पूरी हुई जिसके बाद 31मई 2023को पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने निकले। राजेंद्र निषाद ने बताया की समाज की ओर से गुंडरदेही विधायक  कुंवर सिंह निषाद के साथ समाज और ग्रामवासियों  ने  यात्रा में जाने के लिए बहुत सहयोग किया।


तीर्थयात्री राजेंद्र कुमार निषाद आज गुंडरदेही के रामजानकी बड़े मंदिर में सुबह 11 बजे पहुंचे जो आज मंदिर में रात विश्राम कर कल सुबह माता चण्डी के पूजा कर ग्रामवासी बाजे गाजे के साथ धूमधाम से राजेंद्र कुमार निषाद को लेने मंदिर परिसर में आएंगे।

इसके साथ साथ समस्त ग्राम वासियों के तरफ से ग्राम इरागुड़ा में पूजा अर्चना कर भंडारा का आयोजन कल 23 जुलाई को किया जाएगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराज साहू के साथ एल्डरमैन लिखन  निषाद, निषाद समाज गुंडरदेही सचिव लखन निषाद क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप निषाद मोहन निषाद संतोष निषाद राजकुमार निषाद राम जानकी मंदिर पहुंचे



रिपोर्टर

रूपचंद जैन विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments