Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती खेल परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से छतीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए "छत्तीसगढ़ ओलंपिक" के तहत आज ग्राम चिचलगोंदी में आयोजित "जोन स्तरीय ओलंपिक खेल" मे बतौर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की।

 बालोद 



छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती खेल परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से छतीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए "छत्तीसगढ़ ओलंपिक" के तहत आज ग्राम चिचलगोंदी में आयोजित "जोन स्तरीय ओलंपिक खेल" मे बतौर मुख्य अतिथि  जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की।






 बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को उद्बोधन करते हुए जनपद अध्य्क्ष ने कहा कि  छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय  भूपेश बघेल जी की अविस्मरणीय कल्पना छत्तीसगड़िया ओलंपिक खेल, छत्तीसगढ़ की आंचलिक खेल परम्पराओ को पुनः नए ऊर्जा,उमंग,उत्साह के साथ ,प्रदेश में आपसी सद्भाव व सौहाद्र का वातावरण निर्मित कर विलुप्त होते खेलो को देश और दुनिया मे पहचान दिलाने का अद्भुत प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहितकारी संचालित  विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी  गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीतीश मोंटी यादव,जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ति मंडावी जी,ग्राम सरपंच तुपेश्वरी कौशल, टिकरी की सरपंच अहिल्या चुरेन्द्र जी,प्रमोद,साहू,अमर साहू,शशि ठाकुर,पूरन साहू सचिव,युवा मितान क्लब के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन बालोद

Post a Comment

0 Comments