*सोमनी* पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
👉🏿 *थाना सोमनी पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।*
👉🏿 * आरोपी को धारा 457, 380 भादवी के तहत किया गया गिरफ्तार ।👉🏿 * आरोपी के कब्जे से 9 तोला सोना जुमला कीमती 2,10,000 रुपए को किया बरामद |*
👉🏿 * आरोपी को भेजा गया जेल ।*
👉🏿 *नामआरोपी*
(1) गोपाल देवांगन उर्फ चोरू पिता दूजे राम देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम जड़वाय थाना भिलाई 3 ज़िला दुर्ग हाल छोटीखैरी थाना बूटीबोरी ज़िला नागपुर (महाराष्ट्र)
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान राजेश कुकरेजा सर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.04.23 के अपराध क्रमांक 80/23 धारा 457,380 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया सोमनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित करते हुए चोरी के माल मसरूका एवं अज्ञात व्यक्ति का लगातार पतासजी के दौरान दिनांक 27.07.23 को नागपुर महाराष्ट्र आरोपी गोपाल देवांगन उर्फ चोरू पिता दूजे राम देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम जड़वाय थाना भिलाई 3 ज़िला दुर्ग हाल छोटीखैरी थाना बूटीबोरी ज़िला नागपुर(महाराष्ट्र) आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोना और चाँदी के सभी ज़ेवरात जुमला कीमती 2,10,000 रुपये बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 80/23 धारा 457,380 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले,उनि मनीष सेन्ड सउनि इसराफिल खान आर0 1138 शहबाज़ सिद्दीक़ी आर0 1413 राजपाल टंडन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments