कृष्णा बने साजा समिति के अध्यक्ष
नियुक्ति का किसानों ने किया स्वागत कृषिमंत्री चौबे का जताया आभार
टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा- मुख्यालय के सेवा सहकारी समिति में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कृष्णा राठी को नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया उक्त आदेश कृषिमंत्री रविंद्र चौबे की अनुशंसा पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बेमेतरा द्वारा जारी किया गया ज्ञात हो की बीते 5 माह से समिति में संचालक मंडल के कार्यकाल पूर्ण हो जाने से प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त हुए थे वही इसके पूर्व 5 वर्ष समिति में अध्यक्ष के पद पर कृष्णा राठी कार्यरत थे किसानों की सेवा और साजा समिति में हुए आपार विकास को लेकर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना किसानों के बीच लोकप्रिय सरल मृदभाषी व्यक्तित्व के धनी कृष्णा राठी की नियुक्ति का समिति के किसानों ने स्वागत किया है और कृषिमंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताया है।

0 Comments