Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: धान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 पुलिस चौकी चिखली की कार्यवाही 

 धान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



         मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.12.25 को प्रार्थी चौकी चिखली हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.12.2025 को अपने घर सेे कुछ दुर कोठार मे 18 कट्टा धान को भर कर रखा था दिनांक 24.12.25 को जाकर देखा तो उसमे से 03 कट्टा धान कीमती 5500 रूपये नही था जिसे अपने गांव के ही अश्वनी और देवेंद्र पर शंका होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप0क्र0 785/2025 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये  सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन(भापुसे) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में चौकी चिखली पुलिस द्वारा प्रार्थी के जाहिर किये शंका अनुसार अश्वनी कुमार मंडावी व देवेन्द्र साहू को हिरासत मे लेकर चौकी चिखली लाकर बारिकी से पुछताछ करने पर 03 कट्टा धान कीमती 5500 रूपये को चोरी करना स्वीकार कर बरामद कराने पर चोरी की धान जप्त की गई। वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी 01. अश्वनी कुमार मंडावी पिता स्व. रंजीत मंडावी उम्र 52 साल, 02. देवेन्द्र साहू पिता धनेश्वर साहू उम्र 30 साल दोनो साकिनान भाठागांव ओपी चिखली जिला राजनांदगांव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायायल के आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया 

     उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, आर. आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments