Ticker

6/recent/ticker-posts

Bhanupratappur: *संविदा कर्मियों को नियमित करे भूपेश सरकार__चन्द्रमौली मिश्रा*

 *संविदा कर्मियों को  नियमित करे भूपेश सरकार__चन्द्रमौली  मिश्रा*


16.7.2023



*भानुप्रतापपुर__गौरतलब हो की प्रदेश भर के संविदा कर्मी 3 जुलाई से एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर लगातार धरने पर  है, और लगातार अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं वही प्रदेश सरकार ने  संविदा कर्मियों के ऊपर एस्मा एक्ट लगाया है, जिसका विरोध प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी कर रहे है जहा  संविदा कर्मियों के  खिलाफ किये सरकार के इस निर्णय का  विरोध करते हुए शिवसेना नेता चन्द्रमौली मिश्रा ने कहा है की छतीसगढ़ सरकार चुनाव पूर्व अपने घोषण पत्र में  संविदा कर्मियों को नियमित करने की  बात कही थी, किन्तु आज 4 साल बीतने के  बाद  भी संविदा कर्मी  मारे मारे फिर रहे है उन्हे नियमित नही किया गया है, शिवसेना प्रदेश  सरकार से मांग करती है की वह अविलम्ब आंदोलनरत संविदा कर्मियों की सुध लेते हुए उन्हे नियमित करे!!


*शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्रा*

Post a Comment

0 Comments