कोकपुर में रोका छेका अभियान के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
डोंगरगाव। दिनांक 12 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री के पहल पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी अभियान के तहत कलेक्टर महोदय राजनांदगांव एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. एम.के. केशरिया के मार्गदर्शन में रोका छेका अभियान के तहत विकासखंड डोंगरगांव के पशु चिकित्सालय डोंगरगांव के अंतर्गत आने वाले पशु औषधालय कोकपुर के • गौठान में निःशुक्ल पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर गलघोंटू एवं एक टंगिया जैसी गंभीर बीमारी से पशुओं के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया गया। साथ ही पशु उपचार के साथ साथ कृमिनाशक दवाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव बिहारीलाल मंडवी, ग्राम के वरिष्ठ नवत राम साहू, गोकुल यादव, हेमचंद यादव, रिंकू रजक व ग्राम के पशुपालकगण एवं पशु चिकित्सा विभाग के ढालसिंग चंद्रवंशी तथा ओमकार साहू, खेमचंद्र लाऊत्रे उपस्थित रहे।
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments