डोंगरगढ़ ग्राम चिद्दो प्लास्टिक रिसाइकिलिंग फैक्ट्री के साथ उसना राइस मिल संचालन बंद कराने ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों द्वारा बताया गया नदी किनारे स्थापित प्लास्टिक रिसाइकिलिंग ऊसना राइस मिल के कचरा केमिकल से नदी का पानी प्रदूषित हो जाएगा केमिकल से नदी का पानी जहरीला होने का खतरा हैं। यह पानी नहर द्वारा खेत तथा तालाबों में जाता हैं।जिस खेत में केमिकल युक्त पानी जाएगा वहा खेती नहीं हो पाएगा ।जानवर केमिकल युक्त पानी पीकर बीमार हो जाएगा निस्तारी के लिए पानी उपयोग नहीं कर पाएगा ग्रामीण।नदी बचाओ
जीवन बचाओ संघर्ष में गांव के समस्त ग्रामवासी ग्राम कल्याणपुर गाजमरा भोथली भंडारपुर माटेकटटा पिपरिया मुरमुंदा मेढा मेरेगांव खल्लारी और लगभग इतने गांव प्रभावित होगा।
प्लास्टिक रिसाइकिलिंग फैक्ट्री के मालिक सुधांशु कांत बक्सी द्वारा बताया गया मेरे द्वारा नदी में कोई केमिकल या कचरा नहीं डाला जाएगा पंचायत को लिखित में भरोसा दिया हू और पंचायत से येनोसी भी मिल गया हैं।
सुधांशु द्वारा ये भी बताया की कोई पड़ोसी गोपाल सिंह यादव के द्वारा परेशान किया जा रहा हैं।
अब देखने वाली बात हैं यहां की जांच में आगे सचाई क्या सामने आएगा।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्ट






0 Comments