Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संम्पन*

 *जिला स्तरीय योगासन   प्रतियोगिता संम्पन*



दुर्गुकोंदल:जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कांकेर द्वारा युवा भारत,छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत विष्णु भारती के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता सद्भावना भवन दुर्गुकोंदल में 30 जुलाई रविवार को जे एस डब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्टस लिमिटेड व श्री बजरंग आयरन ओर माइंस के सौजन्य से आयोजित किया गया। कांकेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गठन होने के पश्चात यह द्वितीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन था,इसको लेकर एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य उत्साहित दिखे व सभी सफल आयोजन संपन्न कराने में अपनी भूमिका बखूबी निभाये।

 विदित हो कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री श्रीधर दास प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ ही किया गया।लगभग कांकेर जिला के 6 विकास खंड से 73 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रतियोगिता में तीन आयु समूह सब जूनियर वर्ग,जूनियर वर्ग,सीनियर वर्ग में बालक बालिकाओं के द्वारा शंकर दास नागवंशी के शानदार मंच संचालन पर प्रतितिभागियो ने मनमोहक परंपरागत,कलात्मक एकल,कलात्मक युगल,रीदमेटिक युगल का प्रदर्शन किया गया, जिस में जज की भूमिका संजय वस्त्रकार,मोहनीश नेताम,ईश्वर साहू,सविता मरकाम,लोचन लहरें,अमिताभ सरकार,कपिल साहू ढालूराम वर्मा,परमानंद पाल ने निभाया तो कार्यालयन कार्य के लिए योगेश्वर सिन्हा प्रणव कीर्तनया उपे श्वर ठाकुर ने कार्य संपादित किया।समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री अजय मंडावी जी एवं विशिष्ट अतिथि ईश्वरी सिन्हा जी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक,श्री गंगाधर साहू जी सेवानिवृत्त शिक्षक,मनोज झड़प डॉ धनाजू नरेटी,शंकरलाल गांधी, जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड से अमिताभ नंदन जी,संदीप यादव जी श्री बजरंग आयरन ओर माइंस की ओर से भोजराज बंजारेअतुल कुमार जैन एवं अरविंद राय की उपस्थिति में मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन अर्चन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न किया गया स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सरकार ने प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने योगासन स्पोर्ट्स के गठन वह उसके कार्य के साथ-साथ प्रत्यक्ष सहयोग करने वाले व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले के प्रति आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम को भोजराज बंजारे जी अमिताभ नंदन जी उपेश्वर ठाकुर जी,ईश्वरी सिन्हा जी गंगाधर साहूजी ने संबोधित किया अंत में मुख्य अतिथि अजय मंडावी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी अपेक्षाएं व क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मंच प्रदान करने के लिए योगासन स्पोर्ट्स की प्रशंसा की साथ ही साथ उन्होंने सी एस आर की राशि का सदुपयोग पर अपना विचार भी रखा कार्यक्रम में आभार कुश कुमार साहू जी ने प्रस्तुत किया।प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग बालिका परंपरागत प्रथम अरचन्दा देवी दुर्गुकोंदल,कलात्मक एकल रंजीता कोमरा अंतागढ़,कृतिका रामटेके द्वितीय,कलात्मक युगल व रिद्मिक युगल में नैना और प्रीति प्रथम पखांजुर से कलात्मक द्वितीय में युक्ति व नूपुर, रिद्मिक युगल में द्वितीय सुषमा व दिव्या पखांजुर से, जूनियर वर्ग बालिका परंपरागत में जया कोमरे दुर्गुकोंदल प्रथम, संतोषी टेकम  द्वितीय दुर्गुकोंदल,कलात्मक एकल में दीक्षिता साहू  भानुप्रतापपुर,सीनियर वर्ग परंपरागत बालिका में प्रथम नामेश्वरी नरेटी  दुर्गुकोंदल,द्वितीय मयंक दर्रो दुर्गुकोंदल,कलात्मक एकल में प्रथम नामेश्वरी नरेटी दुर्गुकोंदल,द्वितीय मयंक दर्रो दुर्गुकोंदल,बालक वर्ग सब जूनियर परंपरागत में प्रथम तुषार मंडल पखांजुर,द्वितीय यशवंत पुङो दुर्गुकोंदल,और तृतीय भौमिक राज लहरे,एवं अनु मलिक,कलात्मक एकल में प्रथम शुभम ध्रुव भानुप्रतापपुर,जूनियर वर्ग परंपरागत में प्रथम हालेश्वर नरेटी दुर्गुकोंदल,द्वतीय समीर टोहलिया दुर्गुकोंदल,कलात्मक एकल में प्रथम हालेश्वर नरेटी दुर्गुकोंदल,द्वितीय शुभम ध्रुव,सीनियर वर्ग परंपरागत में प्रथम प्रमोद कुमार कुलदीप दुर्गुकोंदल, द्वितीय दिव्यांश बाजपेयी भानुप्रतापपुद,तृतीय लालेश्वर नरेटी दुर्गुकोंदल, कलात्मक एकल में प्रमोद कुलदीप प्रथम एवं दिव्यांशु बाजपेई द्वितीय बस्थान पर रहे। सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व विजेताओं को मोमेन्टो,मेडल व प्रमाणपत्र मुख्यब अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया।मुख्य अतिथी एवं प्रायोजकों को मोमेन्टो असोसिएसन के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियो के द्वारा ससम्मान प्रदान किया गया। जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को संपन्न कराने में राम प्रसाद नेताम जी संरक्षक, विमलेश यादव जी,कुंदन साहू जी,सोहन मानिकपुरी,राजेश कुर्रे(ब्यायाम शिक्षक)संजय नेताम शिवप्रसाद बघेल नरसिंह तेता गंगा करसालिया संगीता सेन रीता वस्त्रकार, जे गौतम नमिता राय सुरेखा पुरेंद्र शैलेन्द्री मरकाम सावित्री ठाकुर नरेश बनपेला फणीश्वर शर्मा विष्णु नेताम कमलेश उइके रामसिंह धनकर आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे