Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तथा यू विन डिजिटल प्लेटफॉर्म की कार्यशाला आयोजित*।

 *सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तथा यू विन डिजिटल प्लेटफॉर्म की कार्यशाला आयोजित*।      


  दुर्गुकोंडल 21जुलाई2023                 कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला तथा सीएचएमओ डॉ अविनाश खरे के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्गुकोंदल में दिनाक 20/07/2023 को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तथा यू विन डिजिटल प्लेटफार्म की कार्यशाला आयोजित किया गया । जिसमे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ओ.पी. शंखवार के द्वारा  विकासखंड दुर्गुकोंदल के डॉक्टर , सीएचओ , सेक्टर सुपरवाइजर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिशन इंद्रधनुष का  प्रशिक्षण दिया गया । सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरण में होगा प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त 2023, दूसरा चरण 11से 16 सितंबर 2023, तीसरा चरण 09 से 14अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा जिसमे ड्रॉप आउट , लेफ्ट आउट बच्चे तथा छूटे हुए गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। आई एम आई से पूर्व सभी हितग्राहियों का समस्त  ग्रामों में मितानिनों एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे एवम घर के सामने मार्किंग किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू.विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यू.विन डिजिटल प्लेटफार्म का प्रशिक्षण  जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर कु एकता भारद्वाज के द्वारा दिया गया । यू.विन को आईएमआई के साथ लॉन्च किया जाएगा एवम यू .विन के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष  में लेफ्टआउट.ड्राप आउट बच्चों , गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण की एंट्री की जाएगी। तथा नियमित टीकाकरण में भी गर्भवती महिला तथा 5 वर्ष तक के  बच्चों का टीकाकरण की ऑनलाईन  रिकॉर्ड यू.विन डिजिटल प्लेटफार्म में संधारित किया जाएगा। वैक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट आनलाईन कहीं भी कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा।  इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरे टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है। अगले टीकाकरण की तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा।

 उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की बुकिंग भी हितग्राही स्वयं यू.विन के माध्यम से uwinselfregistration.mohfw.gov.in  साईट पर जाकर कर सकते हैं।

पात्र हितग्राही गर्भवती महिलाएँ तथा बच्चों का पालक के द्वारा स्वयं से यू.विन ऐप में उपरोक्त साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिससे उन्हे निर्धारित समयावधि में टीका का लाभ मिल पायेगा।

सघन मिशन इंद्रधनुष , यू.विन  कार्यशाला अंतर्गत  गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण का कार्ययोजना तैयार करने हेतु दिशानिर्देश दिया गया । जिसमें जिला टीककरण अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर के द्वारा नियमित टीककरण की बेहतर कार्ययोजना एवं लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण  की जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments