Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सात दिवसीय संभाग स्तरीय योग प्रशिक्षण 7 जुलाई से 13 जुलाई तक चली आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बस्तर संभाग के 131 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त किए*.

 *सात दिवसीय संभाग स्तरीय योग  प्रशिक्षण 7 जुलाई से 13 जुलाई तक चली आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बस्तर संभाग के 131 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त किए*.



 दुर्गकोंदल:छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर के वी.आई.पी. रोड फुण्डहर स्थित योग भवन में सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर सात जुलाई से तेरह जुलाई तक चला। आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बस्तर संभाग के 131से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त किए।जिसमे कांकेर जिले के 34 प्रतिभागी सम्मिलित हुए उनमें से विकासखंड कांकेर से मोहन सेनापति,यशोदा सेन,साधना मटियारा,सुरेखा निषाद,रितू साहू

,दुर्गुकोंदल संजय वस्त्रकार,योगेश्वर सिन्हा,ईश्वर साहू,शिवप्रसाद बघेल,रंजिता करसलिया, कोयलीबेडडा से प्रणब कीर्तनिया,गिरीश परमानिक,श्री याजेंद्र सिन्हा,कुमार साहू,अंतागढ़ से कपिल साहू,परमानन्द पाल,ढालू राम वर्मा,मेहतरीन उसेंडी,लक्ष्मी समरथ,चारामा से लक्ष्मन सिंन्हा,लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा,धर्मेन्द्र साहू,शिवबती वर्मा,अर्चना रजक,भानुप्रतापपुर से उमा साहू,लोचनप्रसाद लहरे,रामेश्वर साहू,कल्पना कौशिक,नरहारपुर से कुन्दन  लाल साहू,दिलेश साहू,अनीता साहू,इन्दु निषाद,संजय कुमार नेताम, विमलेश यादव

प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए।शिविर का शुभारंभ विधायक एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमाऔर योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया। शिविर में योग के विभिन्न योग संस्थान के विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर सुयोग्य योग प्रशिक्षक एवं अनुदेशक तैयार करना है। इन प्रशिक्षकों द्वारा भविष्य में ग्राम, नगर, विकासखण्ड तथा जिला स्तरों पर योग शिविरों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण प्रदान करके सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में योग का प्रचार-प्रसार करके योगमय बनाना है। आवासीय शिविर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत षटकर्म, पंचकर्म,मिट्टी चिकित्सा से उपचार की सुविधा उपलब्ध थी,जिससे शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों का निदान भी किया गया।प्रतिदिन प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण किया गया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा,श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, श्री गणेश नाथ योगी,सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय,रविकांत कुंभकार,सी एल सोनवानी, छबि राम साहू,ज्योति साहू, नुरेंद कुंभकार,मोहित साहू,राजकुमार शर्मा,अनीता साहू,संगीता पाल सहित योग विशेषज्ञ और योग साधकगण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे