Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal; एक बार फिर लोहतर परिक्षेत्र के जंगल में दिखा दतैल जंगली हाथी*

 *एक बार फिर लोहतर परिक्षेत्र के जंगल में  दिखा दतैल  जंगली हाथी*

13.7.2023


*दुर्गूकोंदल__डेढ़  माह बाद फिर वापस आया जंगली दतैल हाथी यह क्षेत्र दतैल हाथी को बहुत पसंद आ रही है  इसलिेए  हाथी घुम फिर के इसी जंगल आ ही जाता है  कुछ दिन  पहले बड़गांव परीक्षेत्र मे विचरण करते हुए देखा गया था जहां एक युवक को पैर से कुचलकर मार डाला था युवक हाथी का विडीयो बनाने गया था ये वही हाथी है ऐसा ही मना जा रहा है*


*लोहतर सिवनी के जंगलो में हाथी दिखाई दिया जो मरकेली मीचगांव जंगलो से होते हुए लोहतर परी क्षेत्र के हैपुरकसा के  जंगल में सुबह कल 10 बजे करीब दिखाई दिया 5बजे के करीब लोहतर सिवनी के जंगलो में  प्रवेश किया वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रात्रि में तराई घोटिया और गुडफेल में किसान के घर  को क्षतिग्रस्त कर घर मे रखे धान को खायाऔर केला पेड़ को नुकसान पहुँचाया ऐसी जानकारी मिल रही है जिनको गंंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्मानिया श्रीमती सवित्री मनोज मंडावी विधायक विधानसभा क्षेत्र  भानुप्रतापपुर के निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष श्री शोपसिंह आचला  निरज कोसमा जिला महामन्त्रि उदय पुरामे अजित नायक् ने पीडित के निवाश पहुंचकर उचित कार्यवाहीं हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशीत किए इस अवसर पर पीडित परिवार व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे  वनविभाग की टीम लगातार निगरानी बनाई हुई है लोगो को  सुरक्षित क्षेत्रों में जाने को कहा जा रहा है वही वनविभाग की टीम ने कही  है आपके गांव के  आस पास आता है  तो वनविभाग को सूचित करे फोटो खींचने का प्रयास  ना करे*

Post a Comment

0 Comments