Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal; एक बार फिर लोहतर परिक्षेत्र के जंगल में दिखा दतैल जंगली हाथी*

 *एक बार फिर लोहतर परिक्षेत्र के जंगल में  दिखा दतैल  जंगली हाथी*

13.7.2023


*दुर्गूकोंदल__डेढ़  माह बाद फिर वापस आया जंगली दतैल हाथी यह क्षेत्र दतैल हाथी को बहुत पसंद आ रही है  इसलिेए  हाथी घुम फिर के इसी जंगल आ ही जाता है  कुछ दिन  पहले बड़गांव परीक्षेत्र मे विचरण करते हुए देखा गया था जहां एक युवक को पैर से कुचलकर मार डाला था युवक हाथी का विडीयो बनाने गया था ये वही हाथी है ऐसा ही मना जा रहा है*


*लोहतर सिवनी के जंगलो में हाथी दिखाई दिया जो मरकेली मीचगांव जंगलो से होते हुए लोहतर परी क्षेत्र के हैपुरकसा के  जंगल में सुबह कल 10 बजे करीब दिखाई दिया 5बजे के करीब लोहतर सिवनी के जंगलो में  प्रवेश किया वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रात्रि में तराई घोटिया और गुडफेल में किसान के घर  को क्षतिग्रस्त कर घर मे रखे धान को खायाऔर केला पेड़ को नुकसान पहुँचाया ऐसी जानकारी मिल रही है जिनको गंंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्मानिया श्रीमती सवित्री मनोज मंडावी विधायक विधानसभा क्षेत्र  भानुप्रतापपुर के निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष श्री शोपसिंह आचला  निरज कोसमा जिला महामन्त्रि उदय पुरामे अजित नायक् ने पीडित के निवाश पहुंचकर उचित कार्यवाहीं हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशीत किए इस अवसर पर पीडित परिवार व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे  वनविभाग की टीम लगातार निगरानी बनाई हुई है लोगो को  सुरक्षित क्षेत्रों में जाने को कहा जा रहा है वही वनविभाग की टीम ने कही  है आपके गांव के  आस पास आता है  तो वनविभाग को सूचित करे फोटो खींचने का प्रयास  ना करे*

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे