छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले में विकास की धारा कम शराब की धारा ज्यादा बह रही है।
मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार लालबाग चिचोला तुमडीबोड थाना क्षेत्र का मामला
तुमडीबोड थाना अंतर्गत कई ढाबा मालिकों द्वारा खुलकर शराब बेची जा रही हैं।
जिसमें सूत्रों के अनुसार हाइवे में कई जगह एवं संपूर्ण राजनादगांव जिले में शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है। त्रुटिवश किसी पुलिस अधिकारी एवं पत्रकार का नाम सामने आया था जिसकी छत्तीसगढ़ विजन टीवी के पत्रकार द्वारा पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि ढाबा मालिकों द्वारा धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है जो कि किसी बड़ी राजनेता से मिलीभगत की ओर इशारा करती है। जिसमें संबंधित थाना के थाना प्रभारियों द्वारा दिखावे की कार्यवाही की जाती है, कोई बड़ी करवाही नहीं किया जा रहा है।
डोंगरगांव थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम कोकपुर में भी जगह जगह दारू बिक रहा हैं पान ठेले गाड़ी के डिक्की में रखकर कोकपुर की चौक में दारू बेची जा रही हैं एवं डोंगरगांव थाना के लास्ट छोर में आने वाली गॉव होने के वजह से कोचियों के हौसले बुलन्द होते जा रहा हैं।देखने वाली बात यहा हैं पुलिस वालों की कमजोरी की वजह से कोकपुर में कब तक दारू भट्टी की तरह दारू बेचते रहते है दारू कोचिये लोग
गैंदाटोला थाना के सामने भी महाराष्ट्र की दारू बिक रही है जो कि कोचिये के द्वारा खुले आम दारू बेच रहे है।
गैंदाटोला थाना के पास लगे दुकानों में भी खुले आम दारू बेचा जा रहा है।
इससे यही बात सामने आ रही है कांग्रेस के राज में विकास के धारा से ज्यादा दारू की धारा बह रही है।
जनता समझदार होगी तो जवाब जरूर देगी कुछ दिनों में चुनाव होने वाला है।
और महिलाओं का वोटिंग किसको ज्यादा मिलती है । यह देखने वाली बात होगी
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments