राजनादगांव छुरिया- डोंगरगांव मार्ग में ग्राम बोईरडीह के आगे पुल के पास दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण दर्दनाक सडक हादसा मिली सूत्रों जानकारी से इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई एवं एक घायल हो गया है।
घायल का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में चल रहा है।
चारों मृतक अविवाहित हैं जिनका उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच है ।
मृतक का नाम इस प्रकार है :- (1) दिलीप गोड़ पिता पंचराम गोड 30 वर्ष ग्राम बोईरडीह।
(2) हितेश कुमार /ढालसिंह चौरे 21 वर्ष ग्राम बोईरडीह।
(3) मोमेंद्र कुंजाम पिता मुकेश कुंजाम 24 वर्ष ग्राम पांडेटोला ।
(4) शिव नेताम पिता कृष्णा नेताम 24 वर्ष ग्राम पांडेटोला ।
-------
घायल (1) तिलक मंडावी पिता कलीराम मंडावी 52 वर्ष पांडेटोला घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया मे इलाज चल रहा है ।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्ट


0 Comments