बालोद
लोकेशन-जिला बालोद
तारीख 31/08/23
जिला में हुई संयुक्त बैठक में गुंडदेही विधानसभा से सतनामी समाज को नेतृत्व करने का मौका दिया जाए
जिला सतनामी समाज के द्वारा गत दिवस जिला एवं तहसील सतनामी समाज की संयुक्त बैठक जिले के सभी तहसील में ९ अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक जमीन खरीदी के साथ अन्य समाजिक बिंदुओं पर बैठक हुआ समीक्षा बैठक के रूप में जिला में आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष संजय बारले ने जिला पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो को संयुक्त बैठक की सफलता के लिए बधाई दिए जिला के निर्देशों को समाज के बीच रखकर मजबूती प्रदान किया जिला सतनामी के सामाजिक भवन के लिए जमीन क्रय के लिए जो राशि निर्धारित की गई है उन राशि को जल्द से जल्द जमा करें और जिला कोषाध्यक्ष गोवर्धन बारले के पास या जिला सतनामी समाज के नाम से खाता खुल गया है उस खाता में जमा करें जो भी राशि जमीन खरीदी के नाम से प्राप्त होगा उसका नाम भवन में अंकित किया जाएगा जो कोई सामाजिक भाई बहन अपने माता-पिता के स्मृति में भी राशि दान कर सकता है समाज के बीच जाने से समाज के बारे में बारिकी से जानने और उसकी समस्याओं को सुलझाने का मौका मिला जिससे समाज के सभी वर्ग में जागरूकता आई संयुक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ना और संगठित करना संगठित करने से सशक्त एवं मजबूत समाज का निर्माण करना सामाजिक एकता के साथ रहना जिला की संयुक्त बैठक के दौरान देखने को मिला कुछ ग्रामों में आपसी मनमुटाव को लेकर समाज दो पाघर में बट गया था जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गया था बैठक में दोनों पक्षों को समझाया गया सामाजिक रीति नीति के साथ मिलजुकर रहने का निर्देश दिया दोनों पक्षों ने समाज के निर्णय का सम्मान किया और एक साथ भाईचारा के साथ रहने के लिए शपथ भी लिया समाज में मिलजुल कर रहने से ही समाज का विकास संभव है एक नाम आवाज सतनामी समाज का नारा जिले भर में गूंज रहा है इस निर्णय से समाज में काफी उत्साह का माहौल है बारले जी ने कहा कि समाज राजनीतिक रूप से अपने हक और अधिकार को जान चुके हैं कोई भी राजनीतिक पार्टी समाज को कमजोर ना समझे प्रमुखता से जिला बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राजनीतिक रूप से समाज को नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए बालोद जिला के अंतर्गत गुंडरदेही विधानसभा में सतनामी समाज की लगभग 40000 मतदाता है लेकिन आज तक इतिहास में सभी समाज को मौका दिया गया है जिसकी जनसंख्या वोटर काफी कम है उन समाज को नेतृत्व करने का मौका मिला है इस बार सतनामी समाज को गुंडरदेही विधानसभा से नेतृत्व करने का मौका दिया जाए जिसका सभी ने समर्थन जिला के संयुक्त बैठक में समाज ने समर्थन किया
समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला नियमावली बाएलाज का निर्माण किया गया है जिसकी कॉपी समाज को दे दी गई है इससे समाज को संगठित करने में मजबूती मिलेगी सतनामी समाज हमेशा रीति नीति में चलने वाला समाज है जिला संरक्षक पवन जोशी अशवन बारले ने समाज में शिक्षा को महत्व देना होगा समाज के कोई होनहार बच्चा है जो गरीबी के कारण उच्च शिक्षा नहीं कर पा रहा है ऐसे बच्चों को समाज द्वारा गोद लेकर शिक्षा कराए जाने का निर्णय लिया समाज डॉक्टर इंजीनियर आईएएस आईपीएस तैयार करेगा जिला के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं विशेष सहयोग मिल रहा है बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रही जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने सभी तहसील में हुए संयुक्त बैठक की प्रशंसा की इसका आगामी आने वाले समय में समाज को अच्छा लाभ मिलेगा बैठक में जिला अध्यक्ष संजय बारले संरक्षक पवन जोशी अशवन बारले सचिव संतराम बंजारे कोषाध्यक्ष गोवर्धन बारले जिला प्रवक्ता लछमीनारायण बघेल संगठन सचिव रवि टंडन जिला कोर कमिटी तुलसी राम बारले जी चंद्र कुमार देशलहरा संजय देशलहरा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला बंजारे सुकरीता बारले महासचिव निर्मल बघेल गुंडरदेही तहसील अध्यक्ष नीलकंठ टंडन डौंडीलोहारा तहसील अध्यक्ष घनेश गुरूर तहसील अध्यक्ष कृष्णा बंजारे अर्जंदा तहसील अध्यक्ष जीवन बंदे डौंडी तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम बारले मातरम कोर गुंडरदेही महासचिव संदीप जोशी छबि लाल बंजारे मानसिंग देशलहरा प्रभु टंडन महावीर चंदेल पुनारद गेंडरे सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष युवा
उपस्थित रहे
विशेष योगदान पडकीभाठ के समाजिक जन के द्वारा भोजन एवं बैठक व्यवस्था बालोद तहसील अध्यक्ष धनीराम बारले महासचिव अखिलेश दशहरे सचिव टिकेश्वर बक्शी कोषाध्यक्ष उत्तम टंडन के नेतृत्व में बैठक सफल रहा आभार प्रदर्शन पडकीभाठ ग्रामीण अध्यक्ष बक्शी जी ने किया
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संतराम बंजारे ने किया
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments