Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नॉमिनी घोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है।

 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नॉमिनी घोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है।



 दुर्गुकोंडल 16 सितंबर 2023 खरीफ विपरण वर्ष 2023 24 के तहत किसान पंजीयन की प्रगति, नामिनी, बनाने हेतु 30 सितंबर 2023 तक शासन के दौरान निर्धारित की गई है आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गुकोंडल के प्रबंधक जितेंद्र साहू ने बताया है कि खरीफ फसल विपरण वर्ष 2023 24 के तहत धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से प्रारंभ की जाएगी इस वर्ष पंजीकृत किसानों को 2023. 24 में समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए स्वयं अथवा उनके परिवार के नजदीक रिश्तेदार आश्रित जिसका नॉमिनी के रूप में किसान नियुक्त करेगा वही धन बेच सकता है जिसके लिए शासन के द्वारा 30 सितंबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है लेप्स प्रबंधक ने उन्होंने क्षेत्र के किसानों को अपील की है कि किसान निर्धारित समय में अपना घोषणा पत्र आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गुकोंडल में पहुंचकर जमा कर सकते हैं इसी तरह से विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत आदिम जाति सहकारी समिति कोदापाखा, चिखली, कोडेकुसे, लोहतर दमकसा हाटकोदल एवं के किसानों को अपील की जाती है कि निर्धारित तिथि में अपना घोषणा पत्र आदिम जाति सहकारी समिति में जमा करें।

Post a Comment

0 Comments