Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में विश्व ओजोन दिवस मे मानव श्रृंखला बनाया गया*

 *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में  विश्व ओजोन दिवस मे मानव श्रृंखला बनाया गया*



दुर्गुकोंदल -16 सितंबर 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत  शासकीय शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर संस्था के प्राचार्य   एस डी दास और समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में 

 राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस और सभी छात्र - छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर, व  ड्राविंग पोस्टर बनाकर ओजोन दिवस मनाया गया और छात्र - छात्राओं के द्वारा ओजोन के प्रकार, लाभ, महत्व, हानि,  ओजोन की रासायनिक सूत्र के बारे मे बताया l इसी दौरान प्राचार्य  ने सभी छात्र - छात्राओं को   ओजोन के निर्माण कैसे हुआ इसके बारे में बताया वायुमंडल के उच्चस्तर स्तर पर पराबैंगनी (यू वी) विकिरण के प्रभाव से ऑक्सीजन अणुओं से ओजोन का निर्माण होता है। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा बच्चों को ओजोन के बारे में प्रश्न किया गया जिसका उत्तर बच्चों ने बखूबी जवाब दिया l  और इसके पहले दिन  15/09/2023 शुक्रवार को विद्यालय मे *इंजीनियर्स डे* भी मनाया गया जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा ने पोस्टर बनाए गए l इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य  एसडी दास , अजय नेताम्, प्रमोद यादव, हरीश नागराज, वासुशंकर सिन्हा, अभिनव कुमरा, आदि समस्त शाला परिवार उपस्थित हुए l

Post a Comment

0 Comments