Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पितृ पक्ष कब से हो रहा है शुरु,जाने श्राद्ध की तिथियां*

 *पितृ पक्ष कब से हो रहा है शुरु,जाने श्राद्ध की तिथियां*



*दुर्गूकोंदल* ।पितृ पक्ष में अपने पूर्वजो की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। अगर कुंडली में पितृ दोष है तो उससे मुक्ति पाने के  लिए सबसे अच्छा समय है पितृ पक्ष।इस दौरान पितरों का आशीर्वाद  प्राप्त होता है। 

*कब से शुरु हो रहा है पितृ पक्ष*

*पितृ पक्ष 2023*:पितरों की आत्मा की  शांति के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म किये जाते हैं ।इसे पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है। अपने पूर्वजों की शांति के लिए पिंड दान और तर्पण किया जाता है। पितृ पक्ष 16 दिनों तक चलता है ।इस साल पितृ पक्ष का आरंभ 29 सितंबर से हो रहा है, और 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष चलेगा।पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से होता है। और यह  हर साल अश्विन मास तक चलता है। इसे सर्व पितृ आमावस्या और महालय आमावस्या  के नाम से जाना जाता है। 

*पितृ पक्ष 2023 श्राद्ध की सभी तिथियां*

*पूर्णिमा का श्राद्ध_29 सितंबर 2023*

प्रतिपदा का श्राद्ध_29 सितंबर 2023 

द्वितीय तिथि का श्राद्ध_30 सितंबर 2023 

तृतीया तिथि का श्राद्ध_1 अक्टूबर   2023

चतुर्थी तिथि का श्राद्ध_2 आक्टूबर

पंचमी तिथि का  श्राद्ध_3 अक्टूबर 

षष्ठी तिथि का श्राद्ध_4 अक्टूबर

सप्तमी तिथि का श्राद्ध_5 अक्टूबर

अष्टमी तिथि का श्राद्ध_6 अक्टूबर

नवमी तिथि का श्राद्ध_7 अक्टूबर

दशमी  तिथि का  श्राद्ध_8 अक्टूबर

एकादशी तिथि का श्राद्ध_9 अक्टूबर

मघा तिथि का श्राद्ध_10 अक्टूबर

द्वादशी तिथि का श्राद्ध_11 अक्टूबर

त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध_12 अक्टूबर

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध_13 अक्टूबर

*सर्वपितृ मोक्ष आमावस्या तिथि का श्राद्ध 14 अक्टूबर 2023*


*अगर पितरों के  श्राद्ध की तिथि मालूम नहीं है तो क्या करें*

अगर आपको पितरों के  निधन की तिथि पता नहीं है, तो ऐसे में आप सर्वपितृ  आमावस्या के  दिन उनके नाम से क्षान्ध्द कर सकते हैं, इस दिन सभी के नाम श्राद्ध किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments