Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पितृ पक्ष कब से हो रहा है शुरु,जाने श्राद्ध की तिथियां*

 *पितृ पक्ष कब से हो रहा है शुरु,जाने श्राद्ध की तिथियां*



*दुर्गूकोंदल* ।पितृ पक्ष में अपने पूर्वजो की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। अगर कुंडली में पितृ दोष है तो उससे मुक्ति पाने के  लिए सबसे अच्छा समय है पितृ पक्ष।इस दौरान पितरों का आशीर्वाद  प्राप्त होता है। 

*कब से शुरु हो रहा है पितृ पक्ष*

*पितृ पक्ष 2023*:पितरों की आत्मा की  शांति के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म किये जाते हैं ।इसे पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है। अपने पूर्वजों की शांति के लिए पिंड दान और तर्पण किया जाता है। पितृ पक्ष 16 दिनों तक चलता है ।इस साल पितृ पक्ष का आरंभ 29 सितंबर से हो रहा है, और 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष चलेगा।पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से होता है। और यह  हर साल अश्विन मास तक चलता है। इसे सर्व पितृ आमावस्या और महालय आमावस्या  के नाम से जाना जाता है। 

*पितृ पक्ष 2023 श्राद्ध की सभी तिथियां*

*पूर्णिमा का श्राद्ध_29 सितंबर 2023*

प्रतिपदा का श्राद्ध_29 सितंबर 2023 

द्वितीय तिथि का श्राद्ध_30 सितंबर 2023 

तृतीया तिथि का श्राद्ध_1 अक्टूबर   2023

चतुर्थी तिथि का श्राद्ध_2 आक्टूबर

पंचमी तिथि का  श्राद्ध_3 अक्टूबर 

षष्ठी तिथि का श्राद्ध_4 अक्टूबर

सप्तमी तिथि का श्राद्ध_5 अक्टूबर

अष्टमी तिथि का श्राद्ध_6 अक्टूबर

नवमी तिथि का श्राद्ध_7 अक्टूबर

दशमी  तिथि का  श्राद्ध_8 अक्टूबर

एकादशी तिथि का श्राद्ध_9 अक्टूबर

मघा तिथि का श्राद्ध_10 अक्टूबर

द्वादशी तिथि का श्राद्ध_11 अक्टूबर

त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध_12 अक्टूबर

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध_13 अक्टूबर

*सर्वपितृ मोक्ष आमावस्या तिथि का श्राद्ध 14 अक्टूबर 2023*


*अगर पितरों के  श्राद्ध की तिथि मालूम नहीं है तो क्या करें*

अगर आपको पितरों के  निधन की तिथि पता नहीं है, तो ऐसे में आप सर्वपितृ  आमावस्या के  दिन उनके नाम से क्षान्ध्द कर सकते हैं, इस दिन सभी के नाम श्राद्ध किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे