Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: नगर पंचायत अर्जुंदा में माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी 30.27 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया*

 बालोद

लोकेशन अर्जुंदा

तारीख 07/10/23


नगर पंचायत अर्जुंदा में माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी 30.27 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया*


 *इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद जी ने कहा कि आज नगर अर्जुंदा में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं,एवं सभी के सहयोग से अर्जुंदा विकास के मामले में अग्रसर है एवं आने वाले समय में हम सभी मिलजुल कर इस शहर को और अधिक बेहतर बनाएंगे*





 आज 7 अक्टूबर को लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ जिसमे 11 कार्यो का भूमिपूजन व 1 कार्य का लोकार्पण हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद जी, अध्यक्षता अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास देवानंद जी, विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा चंद्राकर जी उपस्थित थे जिसमे नगर के अमृत मिशन 2.0 (जलप्रदाय योजना) 26 करोड़ 28 लाख, वार्ड क्रमांक 14 साप्ताहिक बाजार में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य 30.45 लाख, रामातालाब मुक्तिधाम सौंदर्यकरण कार्य 51.30 लाख, गोठान अप्रोच सीसी रोड निर्माण कार्य 32.93 लाख, बस स्टैंड में शॉपिंग कंपलेक्स सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 67.09 लाख, वार्ड क्रमांक 2 में सामुदायिक भवन (निषाद समाज) निर्माण कार्य 10.06 लाख, वार्ड क्रमांक 5 में सामुदायिक भवन (सिन्हा समाज) निर्माण कार्य 10.06 लाख, वार्ड क्रमांक 4 में सामुदायिक भवन (बुनकर समाज) निर्माण कार्य 10.06 लाख वार्ड क्रमांक 14 में सामुदायिक भवन (देवांगन समाज) निर्माण कार्य 09.99 लाख, वार्ड क्रमांक 2 सामुदायिक भवन (युवा मछुआ सहकारी समिति भवन) निर्माण कार्य 10.06 लाख, अधोसंरचनामद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 01करोड़ 57 लख रुपए का भूमिपूजन हुआ।


वही नगर पंचायत भवन में सभाकक्ष 10.00 लाख का लोकार्पण हुआ

 इस अवसर पर श्री विजयपाल बेलचंदन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, राजेश बाफना  विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत,  अशोक गजेंद्र नगर अध्यक्ष, पार्षदगण  रोशन सिंह , श्रीमती आशा बंजारे जी,  प्रिंस ओसाभ यादव जी,  लेखराम  चंद्रहास देवांगन , श्रीमती रंजना देवांगन  लीलेश्वर ठाकुर जी, प्रणेश जैन  जितेंद्र निषाद  एल्डरमैन  सुरेश गांधी  दिलीप देश लहरा  रामाधार गजेंद्र , जसवंत देवांगन  विधायक प्रतिनिधि सहित नगरवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।


रिपोर्टर


विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments