विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 25.10.2023
01 लाख रूपया का अवैध रूप से फटाखे जप्त FST टीम की कार्यवाही
आरोपीगण
(01) नितिन कुमार अग्रवाल उम्र 46 वर्ष निवासी अकलतरा
(02) संजय पांडे उम्र 49 वर्ष साकिन जयरामनगर थाना मस्तूरी
आरोपियों के कब्जे से बरामद
(01) जुमला 10 कार्टून जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखा किमती 1,00,000/ रुपया
(02) उपयोग कियें मोटर सायकल CBZ - CG-07- LW- 1126 किमती 20,000 हजार
जुमला किमती 1,20,000/ रूपया
आरोपियों के विरूद्ध धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ FST एव SST टीम गठित किया गया है, जिसके द्वारा *जिले में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध समानों की चेकिंग की जा रही है।
दिनांक 25.10.2023 को FST टीम को मुखबीर सूचना मिला की नितिन कुमार अग्रवाल निवासी अकलतरा द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखें भंडारण कर रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से *08 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा किमती 80,000/रू को मुताबिक गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना अकलतरा में अपराध क्र 540/2023, धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार *FST टीम द्वारा लीलागर नदी कोटमीसोनार चेक प्वाइंट में संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान मोटर सायकल क्रमांक CG-07 LW-1126 को रोकवाकर चेक किया गया जिसके कब्जे से 02 कार्टुन जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखा किमती 20,000/ रू का रखा मिलने से मय मोटर सायकल को जप्त किया जाकर आरोपी संजय पांडे निवासी जयरामनगर थाना मस्तूरी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 539/23 धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में FST टीम प्रभारी चन्द्रकुमार साहू नायाब तहसीलदार हमराह अमित राठौर क़षि विस्तार अधिकारी, उपनिरीक्षक बी एल कोसरिया का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments