*टुमरीटोला स्कूल में अहाता निर्माण नहीं होंने से बागवानी की सुरक्षा करने में हो रही परेशानी*
दुर्गूकोंदल ।प्राथमिक शाला तुमरीटोला में शिक्षक और ग्रामीणों ने मिलकर गार्डन बनाया है। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिक्षक और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के अलावा स्कूल के बागवानी और सजावट के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। यहां की बागवानी से आने जाने वाले लोग आकर्षित हो रहे हैं। शिक्षक, रसोईया और ग्रामीण मिलकर गर्मी के सीजन में भी बागवानी को बचाने के देखरेख करते हैं। लेकिन यहां अहाता निर्माण नहीं होने से शिक्षक, रसोईया और ग्रामीणों को परेशानी होती है। फिर भी फेंसिंग तार के भरोसे बागवानी को हरा भरा करने पूरी कोशिश कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि यहां की बागवानी पूरी से तैयार किये हैं। लेकिन अहाता निर्माण नहीं होने से बागवानी की सुरक्षा करने में परेशानी होती है। फिर अहाता निर्माण नहीं हो रही है। ग्रामीण पनकूराम मरकाम, दयालूराम, सूरज दर्रो ने बताया कि प्राथमिक शाला तुमरीटोला में शिक्षा के साथ साथ बागवानी तैयार की गई। जो काफी हरा भरा दिखाई देती। बागवानी के चलते स्कूल का वातावरण बहुत अच्छा लगता है। लेकिन यहां स्कूल के चारों ओर अहाता निर्माण नहीं हो रही है। अहाता निर्माण की मांग लगातार कर रहे हैं। फिर भी शासन प्रशासन के द्वारा अहाता निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। इसलिए ग्रामीण तार घेरा कर बागवानी को बचा रहे हैं। लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। इसलिए शासन प्रशासन से हमारी मांग है, कि प्राथमिक शाला तुमरीटोला के लिए अहाता निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये।
0 Comments