Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: छह माह बाद भी नहीं शुरु हो सका सड़क का अधूरा निर्माण,लोगो को आवागमन में हो रही परेशानी*

 *छह माह बाद भी नहीं शुरु हो सका सड़क का अधूरा निर्माण,लोगो को आवागमन में हो रही परेशानी*



दुर्गूकोंदल । ग्राम पाऊरखेड़ा में सीसी सड़क निर्माण कार्य पिछले 6महिने से अधूरा है। यहां ठेकेदार ने सीसी सड़क निर्माण के लिए गिट्टी बिछा दिया है। लेकिन यहां सीसी सड़क की निर्माण नहीं कर रहा है। इस कारण गिट्टी में चलने फिरने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। पाऊरखेड़ा के मुख्य गली में लगभग 4सौ मीटर तक गिट्टी बिछाई गई है। जो ग्रामीणों के मुसीबत खड़ी कर दी है।                   ग्राम पाऊरखेड़ा निवासी रामजी पुड़ो, पनकू ध्रुव, जयलाल ध्रुव, राजाराम ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव, विष्णु  पटेल ने बताया कि हमारे गांव में ठेकेदार ने सीसी सड़क के लिए चट्टानी गिट्टी बिछा दिया है। जो धारदार है। पैदल चलने से धारदार चट्टानी गिट्टी से पैर कट जाते हैं। मोटर साइकिल के पहिए पंचर हो रहे हैं। लगभग छः महीने से गिट्टी बिछाकर ठेकेदार अधूरा छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सीसी सड़क निर्माण हो रही है। लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव में लगभग 4सौ मीटर तक मुख्य गली में गिट्टी बिछाई गई है। जिसमें लोगों की आवाज अधिक रहती है। लेकिन ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अधिकारियों की लापरवाही से धारदार चट्टानी गिट्टी में चलकर लोग चोटिल हो रहे हैं। सरपंच तुलसीराम मातलाम ने बताया कि ठेकेदार क्रेशर गिट्टी को छोड़कर चट्टानी गिट्टी को बिछाया है। वह क्रेशर गिट्टी से ज्यादा धारदार हैं। जिसमें पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। पिछले 6महिने से पाऊरखेड़ा के ग्रामीण परेशान हैं। ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा जल्द संज्ञान लेकर सीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा कराना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments