Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हायर/हाई स्कूल के शिक्षकों दिया गया प्रशिक्षण*

 *हायर/हाई स्कूल के शिक्षकों दिया गया प्रशिक्षण*



दुर्गुकोंदल। विकास खंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत 10 हायर सेकंडरी स्कूल और 17 हाई स्कूल प्राचार्य की  बैठक डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर व जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के निर्देशन पर खंड शिक्षा कार्यालय दुर्गुकोंदल में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन 21 नवम्बर 2023 मंगलवार को  बैठक का आयोजन किया गया।विदित हो कि विकास खंड दुर्गुकोंदल आने वाले समस्त हायर सेकंडरी स्कूल में गणित संकाय के विद्यार्थी का जेईई की परीक्षा हेतु 100% नामांकन,29 दिसंबर को राष्ट्रीय साधन सह प्रविन्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु समस्त संस्था के प्राचार्य को माध्यमिक शाला में लगातार एक अतिरिक्त कालखंड में कक्षा आठवी के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना व विगत दस वर्षों के प्रश्नपत्र का अभ्यास कराने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त प्रस्ताव के सफल संचालन विद्यार्थियों के सफलता हेतु बैठक में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा किये जा रहे प्रयास के निष्कर्षों और आकलन की विश्वसनीयता काफी हद तक निगरानी और मूल्यांकन के तरीके पर निर्भर करती है। प्रदर्शन का आकलन करने के लिए,परियोजना के कार्यान्वयन से पहले, ऐसे संकेतकों का चयन करना आवश्यक है जो लक्षित आउटपुट और परिणामों को ग्रेडिंग करने की अनुमति देंगे।एक परिणाम संकेतक के दो घटक होते हैं:आधार रेखा जो कार्यक्रम या परियोजना शुरू होने से पहले की स्थिति है,और लक्ष्य जो परियोजना के अंत में अपेक्षित स्थिति है और हमारा लक्ष्य अधिकतम विद्यार्थियों का चयन कराना तो है ही साथ ही साथ विद्यार्थियों में शिक्षा गुणवत्ता भी एक लक्ष्य है।बैठक में संकुल प्राचार्य को गुणवत्तापूर्ण सतत मोनिटरिंग हेतु दिशानिर्देश के साथ साथ उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।सभी प्राचार्य आने वाले समय नियमित रूप से सतत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और नवोदय परीक्षा कक्षा का सकारात्मक प्रतिवेदन शिक्षक और विद्यार्थी का फीड बैक से उनकी तैयारी को बेहतर कराकर समस्त शिक्षको के द्वारा किये जा रहे नवाचार,अनूठे प्रयास करने पर चर्चा हुई। बैठक सह कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्य से संस्था से संबंधित समस्या पर खुलकर अपनी बात रखी।आज के बैठक सह कार्यशाला को सफल बनाने में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो हेमंत कुमार श्रीवास्तव,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़े बाबूलाल कोमरे,आर मंडावी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दमकसा के साथ विकास खंड के समस्त  प्राचार्य एस डी दास,श्याम सिंह नेगी,आर सी जैन, टी   एल जैन,हीरामन नाग, परमा लाल पांडेय,राजबती पोटाई,शिवलाल कोमरे,रघुनाथ साहू,रघुनाथ कोरेटी,हीरालाल करगा,थानेश्वर चंद्राकर,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments