*धान खरीदी केंद्रो में आवक धीमी*
दुर्गुकोंदल । खरीफ विवरण वर्ष 2023 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी विकासखंड दुर्गुकोंडल के खरीदी केंद्र में 1 नवंबर से प्रारंभ है जिसमें इन दिनों समर्थन मूल्य में ध्यान बेचने किसान पहुंच रहे हैं प्राथमिक कृषि सहकारी समिति दुर्गुकोंडल में अब तक 675.20 किलोग्राम की खरीदी हो चुकी है समिति प्रबंधक जितेंद्र कुमार साहू ने बताया है कि विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत सहकारी समिति मर्यादित दुर्गुकोंडल में कूल 1964 कृषक पंजीकृत है जिसमें वर्तमान में अब तक धान खरीदी बहुत धीमी गति से चल रहा है इसका प्रमुख कारण है वर्तमान में पिछले 7 नवंबर 2023 को चुनाव हुआ है वही किसान वर्तमान में धान कटिंग एवं मिजाई में व्यस्त होने के कारण धान खरीदी कम हो रही है वहीं चुनाव के चलते समर्थन मूल्य में भाजपा के द्वारा ₹3100 एवं कांग्रेस के द्वारा ₹3200 एवं कजामाफी का घोषणा पत्र जारी होने से किसान धान न बेचने में रुचि नहीं ले रहे है।
0 Comments