Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान*

 *मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान*



 दुर्गूकोंदल 23 नवंबर 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी में आज मितानिन दिवस को सादगी पूर्ण मनाया गया। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण सादगी पूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया  ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी के सरपंच धनेश नरेटी उपसरपंच बिसाहू राम मरकाम एवं सचिव झुमुकलाल दीपक द्वारा सर्वप्रथम  मितानिनों का अभिनंदन किया। ततपश्चात मितानिन बहनों  मितानिन दिवस को याद किया गया।  

 सभी मितानिन को तिलक लगाकर सम्मानित कर उपहार भेँट किया गया। सरपंच धनेश नरेटी द्वारा मितानिनों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।  ने मितानिनों की सेवा भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मितानिन लक्ष्मी नेताम,खोरीन नेताम  द्वारा अपने मितानिनों के कार्यों के अनुभव को साझा कर बताई कि हम प्रारंभ से ही निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। शासन स्तर पर भी हमारे लिए कुछ अच्छी पहल की जानी चाहिए, ताकि हम और उत्साह से अपने दायित्व को अच्छे से निर्वहन कर सके। इस दौरान मितानिन,रजाई नरेटी, कैमरा रामोतीन दुग्गा निर्मला, ललेशवरी मरकाम, जयंती मरकाम, मालती गावड़े, सुनील कुमार नरेटी एवं अन्य मितानिन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments