Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खदान सुरक्षा सप्ताह समारोह:पोस्टर एवं स्लोगन प्रतिभागियों को पुरुस्कृत की गई*

*खदान सुरक्षा सप्ताह समारोह:पोस्टर एवं स्लोगन प्रतिभागियों को पुरुस्कृत की गई*





दुर्गूकोंदल  ।विकास खण्ड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राम हाहालददी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड में                              खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर रीजन 2 के तत्वावधान मे दिनांक 23 नवम्बर से 6 दिसम्बर के मध्य सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम मे आज दिनांक 29.11.2023 को मिवान स्टील्स लि. (रायपुर) के हाहालद्दी लौह अयस्क खदान मे सुरक्षा पखवाड़ा बडे धुम धाम से मनाया गया।

इस दौरान खदान परिसर मे सुरक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे खदान कर्मचारियो के अलावे आस पास के गांवो मे स्थित विद्यालय के बच्चो ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।स्थानीय दोडदे तथा हाहालद्दी  गांवो मे स्थित विद्यालय के बच्चो  ने स्लोगन तथा पोस्टर लेखन प्रतियोगिता मे भाग लिया।साथ ही विद्यालय के बच्चियो ने मधुर स्वागत गान से अतिथियो का स्वागत किया।कर्मचारियो के बीच भी सेफ्टी क्वीज तथा पोस्टर लेखन प्रतियोगिता रखी गई थी।

खदान तथा कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु चार दुसरे खदानो के वरीष्ठ उच्चाधिकारी बतौर निरीक्षक मौजूद रहे ,जिसमे शारदा एनर्जी एव पावर लिमिटेड के प्रबंधक श्री निवास ठाकुर,सोनाडीह लाइम स्टोन खदान (Nuvocco) से श्री शंकर पिंपलकर,गोडाडीह लाइम स्टोन खदान ( JSPL) से श्री लिलेश साहु तथा गोदावरी इस्पात से मंगेश उताने ने अपने बहुमुल्य सुझाव तथा निर्देश दिए। 

तमाम कार्यक्रम हाहालद्दी खदान के प्रबंधक श्री सुभाष सिंह के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमे उनके पुरे दल ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमे अमिताभ नंदन,राम नंदन सिंह,अमित पाण्डेय, महेश दास,बिपिन बाजपेयी,आनन्द पाण्डेय, टीका राम चन्द्रा एवं सिक्युरिटी प्रमुख सी .डी.राय एवं ठेकेदार के प्रतिनिधी लाल चंद जैन की भुमिका सराहनीय रही।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियो के बीच पुरस्कार वितरण तथा मिठाई के पैकेट वितरण के साथ संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे