Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का संगठन विस्तार हेतु प्रथम बैठक पेंड्रा के होटल पटियाला हाउस में संपन्न हुआ।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का संगठन विस्तार हेतु प्रथम बैठक पेंड्रा के होटल पटियाला हाउस में संपन्न हुआ।


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



जीपीएम ।जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पत्रकारों का महासंगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल का जिला जीपीएम के होटल पटियाला हाउस मे किया प्रथम बार जिला स्तरीय संगठन विस्तार कार्यक्रम एवम परिचय सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल साहू जी और प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत जी , सहित लौंग दास महंत एवम सुनील दास महंत, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के होटल पटियाला हाउस में यह कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों से विशेष मुलाकात हेतु यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू जी की गरिमामय उपस्थित में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सभी पत्रकार एवम समाजसेवी साथियों ने अपने- अपने परिचय आदान- प्रदान कर प्रारंभ किया। साथ ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन मीडिया कर्मी एवं समाज सेवी राष्ट्रीय संगठन के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया गया,

मीडिया कर्मी के अपने अधिकार एवं उनके समाज मे उपयोगिता एवं उनके कार्यछेत्र के संबंध मे जानकारी दी गई,पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधि एवं व्याप्त समस्याओं का संकलन कर उसे अपने खबरों के माध्यम से सामने लाता है। किंतु कभी- कभी असामाजिक गतिविधि को उजागर करने पर उसे झूठे तरीके से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हर- संभव साथ देना चाहिए। वहीं प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत ने कहा कि वर्तमान हालात में पत्रकारों का एक दूसरे के प्रति विपरीत सोच व कार्य करने के तौर- तरीको से ही गैर सामाजिक कार्य करने वाले वर्गों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे में वे अपने विरुद्ध खबरों के प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते है। और इस प्रकार एक पत्रकार को उस खबर की कीमत चुकानी पड़ती है। अतः एक लकड़ी बनकर रहना पसंद न करें बल्कि लकड़ी का गट्ठा बने, क्योंकि एक को हर कोई कमजोर समझता है लेकिन इकट्ठा रहने पर एकता की ताकत दिखती है। इसलिए पत्रकारों को हमेशा एक होकर रहना चाहिए और संगठित होकर कैसे रहा जाये ताकि भविष्य मे किसी मीडिया कर्मी पे कोई आपत्ति- विपत्ति परिस्थिति निर्मित हो, तो उसका निराकरण कैसे किया जाये इस सभी पहलुओं में विशेष चर्चा हुई ,इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापाक एवम मंच संचालक जिला अध्यक्ष किरण तिवारी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही ,सहित लगभग सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही जिसमे भुवनेश्वर सिंह,चंद्र प्रकाश नायक ,प्रदीप कुमार महंत , संदीप महंत, सत्येंद्र महंत, प्रतिभा पैकरा,सुषमा पैकरा, मीनाक्षी पैकरा, परमेश्वरी श्याम, ममता पैकरा,श्याम अजय कुमारी, अर्चना मार्को, प्रीति सिंह मार्को, रेनुका सिंह , लक्षन भानू,अरविंद सिंह ,राजेश मरकाम, मयंक सिंह, तपेश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, धन सिंह, रवि सिंह, सहारत सिंह, नरेश सिंह ,रवि कुमार पैकरा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे