*आदिवासी हल्बा समाज के पुरोधा हल्बा सुखदेव पातर के जयंती 09 जनवरी को धूमधाम सें मनाये* : *विकास राजु नायक*
दुर्गूकोंदल | आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक ने अपील किया कि दुर्गूकोंदल ब्लॉक के बिहड़ क्षेत्र गढ़ लोहत्तर के पालीग्राम भेलवापानी के हल्बा आदिवासी समाज में जन्मे हल्बा समाज के पुरोधा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सुखदेव पातर (पातर हल्बा) कर्मस्थली ग्राम भेलवापानी जिन्होंने आजादी के लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया है और गुलामी के दौरान इस क्षेत्र से कोई व्यक्ति अंग्रेजों के खिलाफ बिगूल फूंकेगा, ये मुमकिन नहीं था, लेकिन घनघोर जंगलों के बीच बसे भेलवापानी गांव के व्यक्ति तमाम असुविधा, संसाधनों के अभाव के बावजूद अंग्रेजों के जंजीरों से लोगों को मुक्त करने के लिए अपनी कदम बढ़ाकर लोगों को जागृत किया। महात्मा गांधी जी से मिलने सन 1920 में धमतरी चले गए, फिर दुर्ग में भी महात्मा गांधी जी से मिलने पैदल चले गए। गांधी जी से प्रेरणा लेकर स्वतन्त्रता के लिए गांव-गांव में बैठकें कराकर तिरंगा बांटी और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई के लिए बिगुल फूंकते हुए, लोगों को एकजुट किया। ऐसे महान सपूत को सुखदेव पातर हल्बा समाज के साथ साथ आदिवासी समुदाय के लिए भी गौरव की बात है पातर हल्बा जी की पुण्यतिथि 09 जनवरी को प्रत्येक ग्राम में धूमधाम सें मनाएं और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी को याद करें और 09 जनवरी को सभी अपने अपने घर में 05 दीपक सुखदेव पातर जी के नाम जलाएं |
0 Comments