*2023 की विदाई एवं 2024 की जश्न स्वागत की तैयारी में अंचल के लोग जुटे*
दुर्गूकोंदल ।दिसंबर 2023 इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. हम सभी कुछ ही घंटों में वर्ष 2023 को अलविदा कह साल 2024 में प्रवेश कर जाएंगे. सभी चाहते हैं कि उनका आने वाला नया साल उनके लिए ढेरों खुशियां, तरक्की, सफलता, आर्थिक मजबूती लेकर आए. बीते साल जो अच्छी बातें हुईं, उन्हें यादों में रखें और दुखद घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ जाएं. तभी आप अपने नए वर्ष को खुशहाल बना सकेंगे. नई ऊर्जा से इस साल का स्वागत करें. न्यू ईयर पर अपनी भावनाओं को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा करना चाहते हैं, अचल में आज इस साल का आखिरी दिन है और लोग अपने-अपने ढंग से 2023 को विदाई देकर 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं लोग क्षेत्र के खडी घाट सोनदई चरेमरे गंगरेल बांध दुधावा मुरुमशीली सोडरू एवं अन्य पर्यटक स्थलों में जाकर 2023 की विदाई दे रहे हैं साथ ही 2024 की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं वहीं पर्यटन दृष्टिकोण से लोग खंडीघाट सोनादही, बंजारी माता, मंदिर, गढ़बासला, एवं अन्य धार्मिक स्थलों में कल अंचल के युवा युवती महिला पुरुष एवं समस्त वर्ग एक दूसरे को बधाई देकर मंदिर स्थलों में जाकर भगवान से प्रार्थना कर सुख में जीवन की कामना करते हुए नए वर्ष का स्वागत करेंगे
0 Comments