Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शराब खरीदी का रसीद दिया जावे - ललित नरेटी*

*शराब खरीदी का रसीद दिया जावे - ललित नरेटी*

      


दुर्गूकोंदल  ।छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासन द्वारा शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें देशी व विदेशी शराब का विक्रय किया जाता है। लेकिन शराब दुकानों में रसीद देने की व्यवस्था नहीं होने से शराब दुकान के मैनेजर, सेल्समेन मनमानी तरीके अधिक दाम पर शराब बेचकर शराब के शौकीनों के जेब खाली करते हैं। इसलिए  सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित नरेटी ने शराब खरीदी का रसीद प्रदान करने की मांग की है।

    मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि देशी व विदेशी शराब दुकान का संचालन शासकीय तौर पर किया जा रहा है किन्तु कुछ स्थानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेची जाती है, चूंकि शराब राजस्व प्राप्ति का महत्वपूर्ण साधन है। ऐसे कृत्य से शासन को प्राप्त होने  वाले राजस्व की हानि होती है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को अधिक दाम में बेचकर ठगने की आशंका बढ़ जाती है।

    शराब बिक्री में पारदर्शिता लाने तथा ग्राहकों को शोषण से बचाने के लिए शराब खरीदी के बाद रसीद प्रदान किया जावे।

Post a Comment

0 Comments