Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मुरुम डालने से सड़क बनी चलने लायक*

*मुरुम डालने से सड़क बनी चलने लायक*



दुर्गूकोंदल ।इको क्लब एवं जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ द्वारा स्कूल के सामने मेन रोड से शाला परिसर तक मुरूम सड़क निर्माण किया गया।जिसमें इको एंड यूथ क्लब और जूनियर रेड क्रास सोसाइटी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी सहभागिता निभाई क्लब के प्रभारी शिक्षक श्री सबल सिंह दीवान ने बताया कि इको क्लब के तहत बच्चों में जीवन जीने का कौशल, आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा तनाव एवं संकोच जैसे मनोविकारों को दूर कर सोंच में लचीलापन विकसित करने में यह क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता श्री उदेराम भुआर्य,बृजेश कुमार साहू, विनोद साहू,रामनाथ गोटे,आत्माराम तारमे, श्रीमती ममता रावते व संकुल समन्वयक श्री सुरेंद्र कुमार उईके उपस्थित रहे तथा बच्चों  का मार्गदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments