Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक ग्वालियर में हुआ जिसमे समाज रत्न से अलंकृत हुए छिंदपुर हरदी बाजार के चुलेश्वर राठौर...

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक ग्वालियर में हुआ जिसमे समाज रत्न से अलंकृत हुए छिंदपुर हरदी बाजार के चुलेश्वर राठौर...


कोरबा पाली  शशि मोहन कोशला



 - हरदी बाजार   अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक ग्वालियर में जिसके मुख्यअतिथि प्रेम नारायण राठौर (भजन सेठ)जी प्रसिद्ध उद्योगपति, कार्यक्रम के अध्यक्षता देवीलाल राठौर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनोज राठौड़ जी, कृष्ण गोपाल जी,व समाज के अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिसमें छत्तीसगढ़ में निवासरथ चुलेश्वर राठौर जी पिता श्री विश्वनाथ राठौर छिंदपुर गौटिया परिवार के  पुण्यमयी भारत भूमि की विशाल ऐतिहासिक परंपरा में राठौर समाज के वैभव और पराभाव उत्कर्ष और अपकर्ष के अनेक कालखंड देखने को मिलते हैं! पराभव प्राप्त होने पर उनके कालचक्र की गति को बदलने वाले उन कर्मठ समाजसेवी को ईश्वर ने जन्म दिया है जिन्होंने अपने स्वाभिमानी, नीति-निपुणता एवं लगनशीलता के द्वारा समाज की सोई हुई शक्ति को जगाने का कार्य किया और उनका मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों, विकृतियों विषमताओं को दूर कर समाज में जागरूकता पैदा कर संगठित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा नई चेतना का संचार करने के साथ इस श्रृंखला के शुभ स्थान छिंदपुर हरदी बाजार के पुण्यभूमि में जन्मे सपूत चूलेश्वर राठौर जी को सामाजिक कार्य में उत्तरदायित्व हमेशा सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं सहयोग करते हैं चुलेश्वर राठौर जी को की उत्कृष्ट समाज सेवाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुलेश्वर राठौर को समाज रत्न उपाधि के अलंकार से विभूषित किया है छत्तीसगढ़ समाज के साथ-साथ एक छोटे से गांव में निवासरथ सामाजिक सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले ऐसे महानुभूति को रत्न मिलना गांव आज छत्तीसगढ़ प्रांत गौरव की बात है ।

Post a Comment

0 Comments